undefined

MUZAFFARNAGAR-रालोद में आने पर उमादत्त शर्मा का समाज ने किया स्वागत

भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के आवास पर हुई बैठक में हुआ अभिनंदन, एनडीए प्रत्याशियों की जीत को लेकर चर्चा

MUZAFFARNAGAR-रालोद में आने पर उमादत्त शर्मा का समाज ने किया स्वागत
X

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के गांधीनगर स्थित आवास पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों की एक मीटिंग हुई, जिसमें एनडीए गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता पंडित उमादत्त शर्मा का समाज के लोगों के द्वारा स्वागत कयिा गया। उमादत्त शर्मा द्वारा हाल ही में जयंत चौधरी से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय लोकदल ज्वाइन की गई है। उनके निर्णय की सराहना करते हुए समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया।


मीटिंग में मुजफ्फरनगर लोकसभा से एनडीए गठबंधन के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान एवं बिजनौर लोकसभा से चंदन चैहान को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय हुआ। मीटिंग में चर्चा हुई मुजफ्फरनगर प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान हमेशा क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति तत्पर रहते हैं एवं लोकसभा बिजनौर प्रत्याशी चंदन चैहान भी समाज के प्रत्येक हिस्से में सुख-दुख में शामिल होने का प्रयास करते हैं।


मीटिंग में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ, वरिष्ठ लोकदल नेता उमादत शर्मा, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप शर्मा, शरणदीप कौशिक, नोवेश शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, डा. संदीप भारद्वाज, राजेश पाराशर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, संजीव गौतम एडवोकेट, सुभाष शर्मा, अरुण शर्मा, हैप्पी शर्मा, प्रशांत शर्मा, रजत वशिष्ठ साहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Story