मुजफ्फरनगर के व्यापारी के पुत्र व पुत्र वधू की हादसे में मौत, जिले में छाया शोक
X
Dilsad Malik5 Jan 2021 4:41 AM GMT
मुजफ्फरनगर से पांच पर्यटक कार से घूमने के लिए मसूरी आए हुए थे। सोमवार रात टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर सभी घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबकि कार सवार सभी लोग मसूरी और धनोल्टी की ओर जा रहे थे।
मृतकों की शिनाख्त अजय सिंघल पुत्र टेकचंद, कम्बलवालाबाग, मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंघल मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वहीं, चालक प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश(चालक), शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल, सूर्याशं सिंगल पुत्र दीपक सिंघल घायल हुए हैं।
Next Story