MUZAFFARNAGAR-सपा प्रत्याशी हरेन्द्र का एजेंट बनने पर पिटाई, देखती रही पुलिस
गांव बिटावदा में चुनाव को लेकर हुई कहासुनी के बाद संघर्ष में जमकर चले लाठी और डंडे
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बिटावदा में सपा और भाजपा के समर्थकों के बीच चुनावी परिणाम को लेकर हुई टिप्पणी को लेकर कहासुनी संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले तो कई लोग घायल हो गये। कई लोगों के सिर भी फूटे हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बिटावदा में बडौत रोड पर एक होटल पर खाना खाने गये युवकों से मामूली विवाद होने के बाद उन पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के चुनाव के लिए एजेंट बनने की रंजिश में सोची समझी साजिश के तहत यह हमला किया गया है। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना के बडौत रोड पर नवल कुमार ने अपना किंग्स ऑफ स्वाद नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। गुरूवार देर शाम यहां पर गांव बिटावदा निवासी प्रमोद उर्फ नीटू, प्रभात कुमार अपने कुछ साथियों के साथ भोजन करने के लिए गये थे। इसी बीच यहां पर आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया और कुछ हमलावरों ने नीटू व प्रभात पर लाठी डंडों से हमला करते हुए उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि सपा समर्थक प्रमोद सहरावत उर्फ नीटू की सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के चुनाव में एजेंट बनने की रंजिश में यह हमला किया गया, जिसको भोजन के पैसे न देने का विवाद दिखाया जा रहा है।
पीड़ित प्रमोद सहरावत उर्फ नीटू ने मीडिया कर्मियों को बताया कि एक नया होटल खुला है, हम शाम के समय खाना खाया गये थे। 180 रुपये का भुगतान फोन पे कर दिया था। जब हम जाने लगे तो नवल ने रोक लिया और कहा कि खाने का भुगतान नहीं किया, वो पैसे मांगते हुए अभद्रता करने लगा। बहस होने लगी तो वहीं पर मौजूद एक बुजुर्ग ग्रामीण ने बीच बचाव करा दिया और हम वहां से आ गये। इसी बीच एक व्यक्ति का फोन आया और वापस होटल पर बुलाया ताकि समझौता कराया जा सके। प्रमोद ने आरोप लगाया कि वो विश्वास करके अपने कुछ साथियों के साथ होटल पर गये। वो बाइक से उतर कर खड़े ही हुए थे, इसी बीच पीछे से एक युवक ने उनके सिर में डंडा मार दिया। कई युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें उनके कुछ साथियों के चोट आई है। प्रमोद का आरोप है कि जिस समय इन लोगों ने हमला किया बुढ़ाना कस्बा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह भी वहीं पर पुलिस कर्मियों के साथ खड़े थे, लेकिन झगड़े में उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। हमलावर भाजपा के समर्थक हैं और हमला करने के दौरान ये कहकर पीटते रहे कि यह प्रमोद चुनाव में हरेन्द्र का एजेंट बना था, इससे बदला लेना है। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने उनको सरेआम पीटा और गंभीर रूप से चोट पहुंचाई है। उनका सिर फूटा है तो उनके साथी के हाथ की हड्डी टूट गई है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। बुढ़ाना पुलिस से हमें कोई उम्मीद नहीं है, हम एसएसपी से शिकायत करेंगे और न्याय की मांग की जायेगी।