सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी हुआ कोरोना, घर में उपचार शुरू
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी कोरोना संक्रमण ने घेर लिया है अखिलेश यादव ने 2 दिन पूर्व हरिद्वार का दौरा किया था और वहां पर उन्होंने कई साधु संतों से मुलाकात की पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ से भी घिरे रहे थे।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही घर पर ही अखिलेश यादव का उपचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कल कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल दिया था। अखिलेश यादव ने उनके संपर्क में रहे लोगों से जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2 दिन पूर्व उत्तराखंड का दौरा किया था। वह हरिद्वार गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे उनके द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सानिध्य में गंगा पूजन किया था। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के भी दर्शन किए थे और उनका आशीर्वाद लिया था।
अखिलेश यादव ने स्वामी नरेंद्र गिरी के आश्रम में जाकर उनसे भी भेंट की थी। इसके साथ ही उन्होंने पिरान कलियर पहुंचकर पीर साबिर मियां की मजार पर भी चादर चढ़ाई थी। पार्टी के उत्तराखंड कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस सारे कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव भारी भीड़ भाड़ के बीच रहे।
गत दिवस स्वामी नरेंद्र गिरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अखिलेश यादव ने भी जांच के लिए अपना सैंपल दिया था। इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाए थे कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर निर्णय नहीं ले रही है।
लखनऊ के हालात पर उन्होंने सरकार पर काफी कटाक्ष किए थे। इसके साथ ही लखनऊ के इतिहासकार योगेश प्रवीन के बिना उपचार मिले निधन हो जाने का सवाल भी उन्होंने उठाते हुए राज्य सरकार की व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताई थी।
अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को ओम आइसोलेट कर लिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि घर पर ही उनका तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने पिछले दो-तीन दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी कोविड-19 की जांच कराने और आइसोलेशन में रहने की अपील की है।