undefined

सर्वसमाज की बूथ स्तर तक मजबूत टीम की सपा की तैयारी. परवेज़ अली

मीरापुर विधानसभा के सपा बूथ सम्मेलन को जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी पूर्व सांसद कादिर राणा सहित अन्य नेताओं ने भी किया संबोधित

सर्वसमाज की बूथ स्तर तक मजबूत टीम की सपा की तैयारी. परवेज़ अली
X

मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे विधानसभा समीक्षा अभियान के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन ककरोली स्थित बैंकट हॉल में जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान के संचालन में संपन्न हुआ।

बूथ सम्मेलन की समीक्षा के बाद संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी व विधानसभा प्रभारी परवेज अली ने कहा कि सर्व समाज को सम्मिलित करके मजबूत बूथ कमेटी जल्द से जल्द तैयार करना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है तथा इस लक्ष्य के साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 समाजवादी पार्टी बहुमत से जीतेगी। जिला अध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने संबोधन में कहा कि केवल सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही महत्वपूर्ण जॉन, सेक्टर, बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी पीडीए समाज को सम्मिलित करके दी जा रही है। अनुशासन के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता से संवाद रखना होगा।


वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के लिए मेहनत करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है।निष्ठा मेहनत से क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं को हर हाल में सम्मान दिलाया जाएगा। समाजवादी पार्टी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर वरिष्ठ सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना कृष्णपाल सिंह पाल सपा नेता चौधरी अजय कुमार सपा नेता शाह राजा नकवी प्रधान महेंद्र सैनी प्रधान, हाजी गुफरान तेवड़ा जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद मूसा, इमरान खान एडवोकेट, राजू यादव, डॉ अलीशेर अंसारी,काजी अफजल, सपा नेता अज़ीम जैदी, मोरना प्रधान सर्वेंद्र राठी, रजनीश यादव,नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मोहम्मद मेवाती, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सरदार प्रेम सिंह, रविकांत त्यागी डॉ नबी सीकरी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहिद रूडकली, डॉक्टर इकबाल,राशिद मलिक, डॉ शहमत अली,पप्पू ठाकुर, इमलाक प्रधान, शमीम अब्बासी,जुबेर अंसारी, मेहरबान अली, तनवीर आलम, मौ अब्दुल सहित सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेआदि मौजूद रहे।

Next Story