समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व नवमनोनित सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने विचार गोष्ठी में पंडित जनेश्वर मिश्र को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा पूरे राजनीतिक जीवन मे जनहित के मुद्दों के लिए तथा सभी को उचित भागीदारी सम्मान के लिए संघर्ष किया गया।
मुज़फ्फरनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व समाजवादी चिंतक तथा छोटे लोहिया के नाम से विख्यात रहे पंडित जनेश्वर मिश्र की 14 वी पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व नवमनोनित सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने विचार गोष्ठी में पंडित जनेश्वर मिश्र को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा पूरे राजनीतिक जीवन मे जनहित के मुद्दों के लिए तथा सभी को उचित भागीदारी सम्मान के लिए संघर्ष किया गया।उनके द्वारा समाजवादी विचारधारा को विस्तार देने के लिए अपना पूरा जीवन कठिन संघर्ष में गुजारा गया समाजवादी पार्टी हमेशा उनके विचारों पर चलने के लिए कृतसंकल्प है।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्यरूप से समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, धनवीर कश्यप, वरिष्ठ सपा नेता रविन्द्र कुमार एडवोकेट, सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक,सोमपाल सिंह भाटी,सपा जिला उपाध्यक्ष अमलेश शर्मा,सपा जिला सचिव रमेश चंद शर्मा,पवन पाल,अंकित शर्मा,सपा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, वसीम राणा,चेतनदेव शर्मा,अनुज गुर्जर, रामपाल सिंह पाल,हुसैन राणा,अनुराग पाल, यामीन मंसूरी,अश्वनी कुमार,कदीर अहमद, हुसैन चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।