undefined

MUZAFFARNAGAR-पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी ने कराई ड्रिल

हथियारों के संचालन की परीक्षा में विफल हुए कई पुलिस कर्मी, रख-रखाव की दी जानकारी

MUZAFFARNAGAR-पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी ने कराई ड्रिल
X

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को एसएसपी संजय वर्मा पुलिस लाइन पहुंचे और साप्ताहिक परेड की सलामी लेते हुए निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। यहां पर उन्होंने अनुशासन व एकरूपता बनाये रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई तो पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव की कसौटी पर भी परखा, इस अभ्यास परीक्षा में शस्त्रों को खोलने और बांधने के दौरान कई पुलिस कर्मियों को विफल होते देखा गया।

एसएसपी संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन राजू कुमार साव ने किया। परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाने के साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास कराया और कुछ पुलिस कर्मियों के विफल होने पर आवश्यक निर्देश दिए।


एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खाने- पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय और भंडार-गृह का भी निरीक्षण किया। पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण के दौरान वहां रह रहे पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का अवलोकन किया। शौचालय व बारबर शॉप में सफाई को चेक किया। पुलिस कैफे का निरीक्षण कर वहां बन रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च-कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी, कैन्टीन, डायल -112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा वाहनों पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट व अन्य उपरकरणों की स्थिति को परखा। यातायात लाईन का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को धूप से बचने हेतु कैप वितरित किये गये। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story