ककरौली की प्रीति पाल को राज्य स्तरीय ‘गंगा सम्मान’
राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला गंगा सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन किया गया
मुजफ्फरनगर। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में नेहरू युवा केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल को राज्य स्तरीय ‘गंगा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण के सभागार में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय महिला गंगा सम्मान समारोह- 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन में सकारात्मक परिणामों की गति बढ़ाने के लिए जनपद स्तर पर गंगा की अविरलता, निर्मलता, संरक्षण एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित किए जाने हेतु प्रदेश के जनपदों में 67 महिलाओं को गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें जिले से गांव ककरौली निवासी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल को मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव, नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डॉ बलकार सिंह के द्वारा गंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान विशेष सचिव प्रवीण मिश्रा, बृजराज सिंह, डा. राजेश कुमार प्रजापति, जिला परियोजना अधिकारी हर्ष कुमार आदि मौजूद रहे।