undefined

सशक्त युवा-महिलाएं मजबूत राष्ट्र की पहचानः कपिल देव

यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव ने चंदौसी में वैश्य महासम्मेलन की मैराथन दौड़ से दिया राष्ट्रहित में एकजुटता का संदेश

सशक्त युवा-महिलाएं मजबूत राष्ट्र की पहचानः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को चंदौसी में वैश्य समाज के द्वारा आयोजित मैराथन का शुभारंभ करते हुए इस दौड़ के सहारे समाज को राष्ट्रहित के प्रति एकजुट होने का संदेश दिया।


जनपद संभल के चंदौसी नगर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित चंदौसी इंटर कॉलेज कैंथल गेट से संजीवनी पैलेस रोडवेज तक सशक्त युवा, सशक्त महिला मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ मिलकर इस मैराथन दौड़ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि जिस समाज के युवा और महिलाएं सशक्त होते हैं, वही राष्ट्र सशक्त होता है।

ऐसे आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति चेतना बढ़ती है, बल्कि सामाजिक एकता, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उत्साह को भी नई दिशा मिलती है।ष् अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों का इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए हृदय से धन्यवाद। इस अवसर धार्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम, विधायक डॉ. नीरज बोरा, महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेन्सिया, एसपी के के विश्नोई, ब्लाक प्रमुख चंदौसी डॉ. सुगंधा, बड़ी संख्या में महिलाओं, छात्राओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों की सहभागिता करते हुए इस आयोजन को गौरवशाली बनाने में योगदान दिया।

.

इसके उपरांत मंत्री कपिल देव ने भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ जनपद संभल के चंदौसी मे स्थित मुखर्जी चौक पर एकात्म राष्ट्रवाद के प्रणेता स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रहित और राष्ट्रवाद को भारतीय राजनीति के केंद्र में स्थापित किया। जम्मू-कश्मीर को अखंड भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने प्राणों का सर्वाेच्च बलिदान दिया। उनका त्याग, तप और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा-स्रोत बना रहेगा।

Next Story