undefined

MUZAFFARNAGAR-दस निकायों हुई धनवर्षा, शासन से मिले 17.45 करोड़

सरकार ने राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत बढ़ाई निकायों की मासिक किश्त, मुजफ्फरनगर को 12.02 करोड़ रुपये

MUZAFFARNAGAR-दस निकायों हुई धनवर्षा, शासन से मिले 17.45 करोड़
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों को आर्थिक सबल प्रदान करते हुए राज्य वित्त की मासिक किश्त की धनराशि में लगातार बढ़ोतरी की है। जून माह की किश्त में जनपद की दो नगर पालिकाओं सहित दस नगरीय निकायों पर भरपूर धनवर्षा की गई। इन निकायों को पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर 17.45 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इससे जनपद के नगरों में विकास को रफ्तार मिलेगी और इन नगरों की सूरत सुधरती नजर आयेगी।

निदेशालय स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश के निदेशक अनुज कुमार झा की ओर से प्रदेश की 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषद्ों और 545 नगर पंचायतों को पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक में व्यवस्थित सामान्य समनुदेशन से माह जून 2025 के भुगतान की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

जून माह के लिए निकायों की धनराशि में बढ़ोतरी की गई है। जनपद की दस निकायों को मिली धनराशि की बात करें तो तीन माह में राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि में दो करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है। इस माह दस निकायों को 17 करोड़ 45 लाख 65 हजार 746 रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इसमें नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को 12 करोड़ 02 लाख 82 हजार 138, खतौली पालिका को 01 करोड़ 67 लाख 25 हजार 694 रुपये जारी किये गये हैं। जबकि आठ नगर पंचायतों में बुढ़ाना टाउन को 78 लाख 23 हजार 750, नगर पंचायत मीरापुर को 59 लाख 15 हजार 238, पुरकाजी को 53 लाख 80 हजार 420, चरथावल को 42 लाख 83 हजार 380, जानसठ को 39 लाख 15 हजार 862, शाहपुर को 38 लाख 65 हजार 560, भोकरहेडी को 34 लाख 40 हजार 728 और नगर पंचायत सिसौली को 29 लाख 32 हजार 976 रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।

नगरपालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर नगरीय निकायों की आमदनी और खर्च के आधार पर मासिक किश्त में धनराशि अवमुक्त की जाती है, इसमें सबसे पहले अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन, भत्ते तथा अधिष्ठान खर्च पूरा किया जाता है। पालिका में करीब 4.50 करोड़ रुपये वेतन आदि का मासिक खर्च है। इससे जो धनराशि बचती है वो पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था, पथ प्रकाश और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ही खर्च करने की अनुमति है। पिछले तीन माह से राज्य वित्त में निकायों को जारी होने वाली धनराशि में बढ़ोतरी की जा रही है।

मार्च से जून तक कुछ इस तरह से बढ़ा राज्य वित्त में बजट

मुजफ्फरनगर। प्रदेश की नगरीय निकायों में बरसों से एक तयशुदा राशि ही पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर मिल रही थी, लेकिन मई से इसमें लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। जनपद की दो पालिका और आठ नगर पंचायतों की बात करें तो इन दस नगरीय निकायों को मार्च 2025 में कुल 15 करोड़ 45 लाख 39 हजार 323 रुपये मिले थे। अपै्रल माह में इन निकायों को कुल 17 करोड़ 11 लाख 28 हजार 708 रुपये जारी किये गये। अपै्रल के मुकाबले मई माह में धनराशि घटी लेकिन मार्च माह से ज्यादा रही। मई 2025 में राज्य वित्त में दस निकायों को कुल 16 करोड़ 18 लाख 98 हजार 295 रुपये जारी किये गये। जून माह में 17 करोड़ 45 लाख 65 हजार 746 रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। मार्च माह के मुकाबले जून माह में दस निकायों को दो करोड़ 26 हजार 423 रुपये ज्यादा मिले हैं।

राज्य वित्त की धनराशि माह मार्च

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर 10 करोड़ 67 लाख 02 हजार 083, खतौली पालिका 01 करोड़ 48 लाख 46 हजार 145 रुपये। नगर पंचायत बुढ़ाना 6945572, मीरापुर 5154920, पुरकाजी 4623410, चरथावल 3748199, शाहपुर 3435084, जानसठ 3380174, भोकरहेडी 3038799 और सिसौली 2664964।

राज्य वित्त की धनराशि माह अपै्रल

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर 11 करोड़ 79 लाख 20 हजार 829, खतौली पालिका 01 करोड़ 63 लाख 97 हजार 920 रुपये। नगर पंचायत बुढ़ाना 7669530, मीरापुर 5798664, पुरकाजी 5274000, चरथावल 4198377, जानसठ 3838796, शाहपुर 3787918, भोकरहेडी 3371421 और सिसौली 2871253।

राज्य वित्त की धनराशि माह मई

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर 11 करोड़ 15 लाख 79 हजार 365, खतौली पालिका 01 करोड़ 55 लाख 17 हजार 659 रुपये। नगर पंचायत बुढ़ाना 7255359, मीरापुर 5485598, पुरकाजी 4988201, चरथावल 3970095, जानसठ 3631830, शाहपुर 3579404, भोकरहेडी 3185295 और सिसौली 2705489।

Next Story