MUZAFFARNAGAR-ब्रह्मपुरी में आवारा कुत्तों का आतंक, नागरिकों में भय
गुरूवार को दिन निकलते ही कुत्तों ने व्यक्ति को किया घायल, पहले भी महिला और बच्चों पर हो चुका है हमला

मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग काफी भयभीत बने हुए हैं। शहर के मोहल्ला बह्मपुरी में आवारा कुत्तों ने एक महिला और एक बच्चे को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, इसको लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ था कि गुरूवार को दिन निकलते ही एक व्यक्ति पर फिर से आदमखोर हो रहे इन कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस व्यक्ति पर हमले के बाद मौहल्लावासियों ने प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई। सभासद देवेश कौशिक भी लोगों के बीच पहुंचे और पालिका की ईओ को फोन कर जानकारी दी तथा मौहल्ले से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की।
शहर में आए दिन आवारा कुत्तों का खौफ बढता जा रहा है। प्रतिदिन कोई न कोई आवारा कुत्तों का शिकार बन रहा है। शहरी क्षेत्र में विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्ते कई लोगों को काट कर जख्मी कर चुके है। इस मामले में नगर पालिका प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
नगरवासी नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगा रहे है। बुधवार को मोहल्ला बह्मपुरी में आवारा कुत्तों ने एक महिला और एक बच्चे को काट कर जख्मी कर दिया है। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिला और बच्चे की जान को बचाया है। सभासद देवेश कौशिक ने बताया कि अभी तक इसी मामले को लेकर लोगों को रोष बना हुआ है कि गुरूवार को सवेरे कुत्तों ने फिर से एक व्यक्ति पर हमला करते हुए घुटने के पीछे काट लिया। लोगों में भय बना हुआ है।
नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहर में विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के द्वारा लोगों को काटे जाने की सूचना मिल रही है। ऐसे मामलों में हम सम्बंधित क्षेत्रों में पालिका की टीम भेजकर आवारा कुत्तों को पकडवाने का काम भी करा रहे हैं। उनका बधियाकरण कर शहर से बाहर छोड़ा जा रहा है। कुत्तों को पकड़कर कहीं पर रखा जाए ऐसा कोई नियम नहीं है। इसके लिए शिकायत के आधार पर ही काम हो पा रहा है।