undefined

MUZAFFARNAGAR-106 डिग्री बुखार सी तप रही मई की दुपेहरी

राजस्थान से उठ रही हवाओं के ताप ने वेस्ट यूपी को झुलसाया, अभी और चढ़ेगा तापमान, दिन में ही शहर के बाजारों में लग रहा गर्मी का कर्फ्यू, हर कदम सूख रहा गला

MUZAFFARNAGAR-106 डिग्री बुखार सी तप रही मई की दुपेहरी
X

मुजफ्फरनगर। राजस्थान से आ रही गर्म हवाआंे से वेस्ट यूपी की धरती तप रही है। रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी के बीच हीट वेव के जोर ने मुजफ्फरनगर शहर समेत पूरे ग्रामीण इलाकों में भी अपना भरपूर प्रभाव दिखाते हुए लोगों को झुलसा कर रख दिया है। भीषण गर्मी के कारण मुजफ्फरनगर का तापमान भी लगातार बढ़ोतरी की ओर से है। शुक्रवार और रविवार के बीच ही करीब दो से तीन डिग्री का इजाफा तापमान में होने के कारण मई की दुपेहरी 106 डिग्री बुखार की गरमाहट का अहसास लोगों को करा रही है। दिन और रात का तापमान एक जैसा बना रहने के कारण दिन का चैन और रात का सकून भी छिन रहा है। वेस्ट यूपी में गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा रहा है। पिछले 6 दिन से दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं आया है, जिस कारण से गर्मी का असर और बढ़ रहा है। मुजफ्फरनगर में भी तीन दिनों से दिन का तापमान 40 से नीचे नहीं उतरा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तीन दिनों तक तापमान में गिरावट नहीं होगी और पारा लगातार अपना नया रिकार्ड कायम करता हुआ नजर आयेगा।


रविवार को सुबह से ही सूरज की तेज तपिश और हीट वेव के चलने से गर्मी का असर और तेज हो गया लगातार बढ़ती गर्मी ने शहर वासियों को हलकान कर दिया है। सुबह से लेकर रात तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है अभी आने वाले दिनों में भी गर्मी का असर वैसे ही बना रहेगा। जनपद में पिछले 3 दिन से दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं आया है। सामान्य से ऊपर चल रहे तापमान ने रविवार को सुबह से ही सूरज की तेज तपिश और हीट वेव के चलने से गर्मी का असर और तेज हो गया लगातार बढ़ती गर्मी ने शहर वासियों को हलकान कर दिया है। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक पान सिंह का कहना है कि अभी तीन-चार दिन तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते वेस्ट यूपी में पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। इसमें अगले कुछ दिनों में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।


वर्तमान मौसम शुष्क चल रहा है। गर्मी का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मौसम का असर आमजन पर भी साफ दिखाई दे रहा है। तेजी से तापमान में बढ़ोतरी के कारण दोपहर के समय करीब 4 घंटे गर्मी का असर ज्यादा रहता है। 11 बजे से गर्मी का पारा चढ़ना शुरू हो जाता है और तीन से चार बजे तक गर्मी पूरे चरम पर रहती है। इस समय घर से बाहर निकलना बहुत ही हानिकारक है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. योगेन्द्र त्रिखा का कहना है कि इस समय गर्मी का असर बहुत तेजी से हो रहा है। दोपहर के समय घर से जरूरी काम के लिए ही निकले अन्यथा घर में ही रहें। बाहर निकलते समय अपने मुंह को और हाथ-पैरों को पूरा ढक कर रखें। आंखों पर चश्मा का इस्तेमाल करें। उनका कहना है कि इस समय जो हीट वेव चल रही है वह शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदायक है, जिस कारण से शरीर बीमारी भी तेजी से पकड़ लेता है।

Next Story