undefined

MUZAFFARNAGAR--पुलिस चैकी का छज्जा जर्जर, देर रात गिरा प्लास्टर

कांवड यात्रा के दौरान भी बरसात में टपकने लगी थी गोल माकिेट की छत, जर्जर भवन को लेकर उठ रहे सवाल

MUZAFFARNAGAR--पुलिस चैकी का छज्जा जर्जर, देर रात गिरा प्लास्टर
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की कई दशक पुरानी गोल मार्किट का जर्जर भवन अब गिरने लगा है। देर रात यहां पर शिव चैक के सामने ही पुलिस चैकी का जर्जर छज्जा गिरने से हलचल मच गई। यह छज्जा काफी वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इसी साल कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस चैकी के ऊपर बनाये जाने वाले कांवड कंट्रोल रूम की छत भी बरसात में टपकने लगी थी। अब यहां पर छज्जा जर्जर होने के कारण प्लास्टर गिरने के कारण कई सवाल उठ रहे हैं।


बता दें कि नगरपालिका परिषद् की अधिकांश मार्किट काफी पुरानी हो चुकी हैं। इसके कारण इनका भवन भी जर्जर है। ऐसे में कई बार इन भवनों के सुरक्षित होने को लेकर सवाल उठते रहे हैं। पालिका के स्वामित्व वाली गोल मार्किट में पिछले दिनों शिव चैक के सामने ही बरामदे में केबिना बनाकर यहां पर शहर कोतवाली के अधीन आबकारी पुलिस चैकी स्थापित कर दी गयी थी। इस चैकी के बनने से इस मार्किट में बरामदे में गोल गोल घूमने की सुविधा भी बंद हो गयी थी। यह मार्किट काफी पुरानी होने के कारण जर्जर अवस्था में है। देर रात पुलिस चैकी आबकारी के ऊपर गोल मार्किट के जर्जर छज्जे से अचानक ही निर्माण सामग्री गिरने लगी और इससे यहां पर हलचल मच गयी। छज्जा पर लगे पिलर से प्लास्टर छूटकर नीचे गिर गया। उस दौरान यहां नीचे कोई नहीं था, जिससे किसी को चोट नहीं आई, लेकिन सवाल उठने लगे हैं। पिछले दिनों यहां कांवड़ कंट्रोल रूम की छत भी बरसात के कारण टपकने लगी थी, जिससे कई प्रकार की परेशानी हुई और कंट्रोल रूम में पानी भर गया था। आज सवेरे पुलिस चैकी के ऊपर का छज्जा गिरने पर एक बार फिर से गोल मार्किट के दुकानदारों में मार्किट के जर्जर भवन को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी।

Next Story