undefined

नेशनल हाईवे पर पेड़ से लटका मिला बसपा नेता के पुत्र का शव

12 फरवरी को तय थी बहन की शादी, परिवार में चल रहा था खुशी का माहौल, बाबा के डांटने पर उठाया आत्मघाती कदम

नेशनल हाईवे पर पेड़ से लटका मिला बसपा नेता के पुत्र का शव
X

शामली। जनपद में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 बी मार्ग पर एक आम के बाग में बसपा नेता व पूर्व प्रधान के बेटे का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि मृतक युवक ने आत्महत्या की है। उसी के पास से पुलिस को तलाशी में एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक युवक की बहन की शादी 12 फरवरी को तय की गई है। पुलिस के अनुसार शादी की परिवार में बनी खुशियों के बीच ही बाबा से हुई मामूली कहासुनी के बाद युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया, जिसके चलते परिवार में बनी खुशियां मातम में बदल गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आत्महत्या की यह सनसनीखेज घटना जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र की है। मंगलवार की सुबह को यहां पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के निकट एक आम के बाग में बसपा नेता व पूर्व प्रधान नंदू प्रसाद के बेटे सोनू का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दरअसल सोनू मूल रूप से क्षेत्र के ही गांव किवाना का निवासी था, उसकी बहन की शादी 12 फरवरी को होनी तय हुई थी। मृतक युवक के परिजन लड़की की शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारियों में गए हुए थे। घर पर किसी काम को लेकर सोनू और उसके बाबा की कहासुनी हो गई, जिसके के बाद में सोनू ने क्षुब्ध होकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक युवक के पिता नंदू प्रसाद ने बताया कि बाबा व पोते की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। घर में बेटी की शादी है, बेटे ने बहुत गलत कदम उठाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक विभाग की एक टीम को बुलाया और जांच कराई। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। बताया गया कि पुलिस को तलाशी के दौरान मृतक सोनू के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें क्या लिखा है, यह पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Next Story