MUZAFFARNAGAR-गंगनहर पर ट्रैक्टर चालक को लूटने वाला बदमाश घायल
हिस्ट्रीशीटर लुटेरे शादाब को भोपा पुलिस और एसओजी ने जंगल में दबोचा, दो साथी हुई फरार, सिकन्दरपुर मार्ग पर अलसुबह हुई मुठभेड़, पेपर मिल में खोई ले जा रहे चालक से लूटे थे 37 हजार, पुलिस ने बरामद किये 15 हजार रुपये
मुजफ्फरनगर। कांवड़ मार्ग गंगनहर पर करीब छह दिन पहले लिफ्ट मांगकर ट्रैक्टर चालक से नगदी लूटने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने शातिर लुटेरे को जंगल में घेर लिया। दोनों ओर से फायरिंग के बाद पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में पकड़ लिया। उसके पैर में पुलिस की गोली लगी मिली। बदमाश हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ जनपद के तीन थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई रकम में से 15 हजार रुपये, घटना में प्रयोग की गई पल्सर बाइक और अवैध असलाह बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद सीओ भोपा भी मौके पर पहुंचे। बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। उसके साथियों की तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।
थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की शातिर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में वांछित लुटेरा घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लूट की वारदात का अनावरण किया। प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की अलसुबह थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की सिंकदरपुर से भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पुल के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर वांछित लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी थी। गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
मुठभेड़ के बाद सीओ भोपा देववृत वाजपेयी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सुमित पुत्र लालसिंह निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि वह सिल्वरटोन पेपर मिल में ट्रैक्टर-ट्राॅली से खोई डालकर वापस आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा उनसे लिफ्ट मांगी गयी। कांवड़ मार्ग पर निरगाजनी झाल के पास पहुंचा तो 01 व्यक्ति पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल पर आया तथा उसको रुकने का इशारा किया। ट्रैक्टर रोकते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तथा लिफ्ट लेकर बैठे दोनों व्यक्तियों द्वारा चालक को तमंचा दिखाकर उससे 37 हजार रुपये की नगदी लूट ली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। खुलासे के लिए थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं। सीओ ने बताया कि सोमवार की अलसुबह थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि इस लूट की घटना में वांछित बदमाश आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में मोरना की तरफ से आने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा सिकंदरपुर से भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरु कर दी।
कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति मोरना की तरफ से आते दिखाई दिए, जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर वो उल्टे भागने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी। इस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी, जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 अन्य साथी अंधेरा व गन्ने की फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाश शादाब पुत्र शहीद निवासी छपार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि 2016 में शादाब पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। भोपा, छपार, नई मंडी और सिविल लाइन थानों में उसके खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज हैं। उससे 15000 रुपये नगद, मोबाइल फोन तमंचा और कारतूस, घटना में प्रयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूके 08एडब्ल्यू 1696 बरामद हुई। शादाब को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेश तेवतिया और शेषपाल सिंह, कांस्टेबल रोहित मावी और सुरेन्द्र कुमार, एसओजी से हैड कांस्टेबल सोहेल खान, संजय सोलंकी और जोगेन्द्र शामिल रहे। एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुलिस टीम की सराहना की है।