undefined

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को शासन ने किया तलब

शिकायतों को लेकर जताई नाराजगी, अंतिम अवसर के रूप में भेजा गया नोटिस, 15 अपै्रल तक का दिया समय, भाजपा सभासद राजीव शर्मा की शिकायतों का मामला फिर गरमाया, 4 मामलों में लगाये गये हैं आरोप, पालिका में हलचल

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल को शासन ने किया तलब
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ शांत दिखाई दे रहा शिकायतों का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया। कांग्रेसी रहते हुए उनके खिलाफ की गयी शिकायतों को लेकर भाजपा का चोला ओढ़ने के बाद भी उनकी मुश्किल कम नहीं हो पाई है। अब उनको शासन ने नोटिस भेजकर सुनवाई का अंतिम मौका प्रदान किया है। शासन ने चेयरपर्सन को तलब करतेे हुए 15 अपै्रल तक हर हाल में साक्ष्यों के साथ हाजिर होेने को कहा है। चेयरपर्सन के नाम ये नोटिस जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। इस नोटिस के आने के बाद पालिका प्रशासन में हलचल मच गयी है। इसके साथ ही शिकायतों की ठण्डी पड़ी राजनीति भी फिर से गरमाने लगी है।

बता दें कि भाजपा ज्वाइन करने से पहले नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ भाजपा नेता और वार्ड 17 के सभासद राजीव शर्मा ने जिला प्रशासन के साथ ही शासन में शिकायत करते हुए उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितता करने, नियमों को ताक पर रखकर कार्य कराने और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा तकनीकी कमेटी का गठन करते हुए निर्माण कार्यों की जांच भी कराई गयी थी। इसकी रिपोर्ट मण्डलायुक्त के साथ साथ शासन को भी भेजी गयी। बाद में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने भाजपा का दामन थामा तो यह जांच भी ठण्डे बस्ते में चली गयी थी। अब फिर से चेयरपर्सन के खिलाफ शिकायतों का यह जिन्न बोतल से बाहर आया है।

चेयरपर्सन के खिलाफ भाजपा सभासद राजीव शर्मा द्वारा की गयी शिकायतों में से चार प्रमुख बिन्दुओं पर शासन में जांच का मामला फिर से उभरा है। इन शिकायतों में चेयरपर्सन द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को पालिका के ईओ का कार्यभार देने के बाद 1 करोड़ 16 लाख रुपये के कराये गये भुगतान पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की गयी है। इसके साथ ही अहिल्याबाई होल्कर चैराहे का सौन्दर्यकरण व डिवाइडर निर्माण, कर विभाग में पार्किंग के ठेकों को चार बार निरस्त किये जाने में वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप शामिल हैं। अहिल्याबाई होल्कर पर कराये गये निर्माण कार्य की जांच डीएम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के नेतृत्व में गठित टीम से कराई थी। इसको लेकर राजनीतिक स्तर पर भी काफी गरमाहट रही थी। पालिका बोर्ड बैठकों में भारी हंगामा इसके कारण होता रहा। अब इस मामले में नया मोड आया है।

सूत्रों के अनुसार अपर मुख्य सचिव नगर विकास ने इन शिकायतों को लेकर चेयरपर्सन को सुनवाई का अंतिम अवसर देतेे हुए लखनऊ तलब किया है। इसके साथ ही चेयरपर्सन को शिकायतों के सन्दर्भ में लगे आरोपों पर बचाव के लिए अपने साथ सभी साक्ष्य लाने के लिए कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि इस पत्र में शिकायतों को लेकर शासन के द्वारा जारी किये जा रहे पत्रों पर गंभीरता नहीं दिखाने पर चेयरपर्सन के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की गयी है। चेयरपर्सन को अपर मुख्य सचिव नगर विकास द्वारा 15 अपै्रल तक हर हाल में हाजिर होने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि वह इस बार भी इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं तो उनके खिलाफ शिकायतों को लेकर लगाये गये आरोपों को सही मानते हुए एक पक्षीय कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है। बता दें कि लाॅक डाउन के दौरान भी शासन स्तर से कई बार शासन द्वारा इन चार प्रमुख शिकायतों को लेकर चेयरपर्सन को कई बार नोटिस निर्गत किये गये। लाॅक डाउन में दो बार नोटिस रिसीव कराने के लिए एसडीएम सदर खुद उनके आवास पर पहुंचे थे। इन नोटिसों का लिखित जवाब चेयरपर्सन द्वारा दिया जा चुका है। अब उनको आये इस नोटिस को लेकर पालिका में नई हलचल शुरू हो गयी है। बता दें कि वर्तमान में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल भाजपा में ही हैं और भाजपा सभासद की शिकायतों पर ही उनको लखनऊ तलब किये जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा भेजा गया पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। इसको चेयरपर्सन को भी भेज दिया गया है।

चेयरपर्सन लखनऊ में, घर पर आया नोटिस

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल इन दिनों यात्रा पर है। विगत दिवस उनके द्वारा वृन्दावन में मंदिरों मेें जाकर भगवान कृष्ण के दर्शन किये। इसके साथ ही वह लखनऊ पहुंची। उनके लखनऊ में रहने के दौरान ही उनके नाम की गयी शिकायतों पर अंतिम सुनवाई का नोटिस उनके घर पहुंच गया।


पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने गुरूवार को राज्य सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश खन्ना से उनके 10 कालीदास मार्ग स्थित आवास में जाकर मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने द्वारा चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का फूल देकर स्वागत किया गया। मंत्री सुरेश खन्ना ने उनके द्वारा मुजफ्फरनगर शहर में कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और शहर के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिया।


चेयरपर्सन के साथ उनके पुत्र उद्यमी अभिषेक अग्रवाल व अन्य लोग भी मौजूद रहे। बता दें कि चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के खिलाफ शिकायतों के चले दौर में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में सुरेश खन्ना नगर विकास मंत्री के रूप में मुजफ्फरनगर पहुंचे थे, उस समय अंजू अग्रवाल कांग्रेस में ही थीं और टाउनहाल में हुई सभा में पूरी भाजपाई लाॅबी ने चेयरपर्सन के कार्यों को लेकर शिकायत मंत्री के समक्ष की थी, लेकिन इसके अगले ही दिन चेयरपर्सन मंत्री सुरेश खन्ना से अपने मनमाफिक ईओ की तैनाती कराने में सफल रही थी।

Next Story