MUZAFFARNAGAR-किशोरी से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
48 घंटे के भीतर चरथावल पुलिस ने की गिरफ्तारी, एमएमएस बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने नाबालिग किशोरी का दुष्कर्म करने के दौरान उसका एमएमएस बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में वांछित आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल जसवीर सिंह ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को दधेडू बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को ग्राम निरधना निवासी व्यक्ति द्वारा थाना चरथावल पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि उसकी पुत्री 10-12 दिन पहले चारा लेने के लिए खेत पर गयी थी, जाते समय गांव के वसीम पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल द्वारा नाबालिग को खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी व उसकी वीडियों वायरल कर दी उसके बाद उसे डराने के लिए धमकी दी कि अगर तूने किसी को बताया तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा।
घटना के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। आज पुलिस ने आरोपी वसीम पुत्र सुलेमान उर्फ कब्बन निवासी ग्राम निरधना को मुकदमा लिखने के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध अनुराग गौतम, उप निरीक्षक ओंकारनाथ पाण्डेय, हैड कांस्टेबल अजय कुमार और गौरव पूनिया शामिल रहे।