undefined

MUZAFFARNAGAR-तमंचा बरामदगी के दौरान बदमाश ने पुलिस पर किया फायर

कस्टडी से भागते समय पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, दिल्ली से किया गया था गिरफ्तार

MUZAFFARNAGAR-तमंचा बरामदगी के दौरान बदमाश ने पुलिस पर किया फायर
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुढाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। पुलिस पिछले दिनों मुठभेड के दौरान प्रयुक्त किए गए तमंचे को बरामद करने के लिए आरोपी को जंगल में लेकर गई थी। पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी गोकश घायल हुआ है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान दिल्ली के जाफराबाद निवासी नफीस पुलिस पर फायर कर फरार हो गया था। पुलिस ने नसीम को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसने बताया कि उसने पिछले दिनों मुठभेड के दौरान भागते समय तमंचा गंगनहर पुल के पास ईख के खेत में छुपाया था। पुलिस उसे तमंचा बरामद के लिए जंगल में ले गई तो उसने वहां खेत में दबाया तमंचा निकाल कर पुलिस पर फायर कर दिया और पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया।

जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी गोकश घायल हो गया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका तमंचा पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या सहित तीन मुकदमे दर्ज है। वह बुढ़ाना में मुठभेड़ सहित दो मुकदमों में वांछित चल रहा था। अब उसने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का अपराध किया है। इस सम्बंध में उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Next Story