undefined

बारिश में ढहा गरीब परिवार का कच्चा मकान, पड़ोसी के घर गुजारी रात

भाकियू नेता विकास शर्मा ने जाना पीड़ित परिवार का हाल, प्रशासन से की मदद की गुहार

बारिश में ढहा गरीब परिवार का कच्चा मकान, पड़ोसी के घर गुजारी रात
X

मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल ब्लॉक के ग्राम ज्ञाना माजरा रोडान में देर रात हुई तेज़ बारिश ने एक गरीब परिवार को बेघर कर दिया। मजदूरी करने वाले सतीश पुत्र धर्मपाल का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। घटना के समय सतीश, उनकी पत्नी और चारों बच्चे घर में मौजूद थे, लेकिन समय रहते सभी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता विका शर्मा ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और मौके पर पहुंचकर नुकसान का भी जायजा लिया। एसडीएम सदर से बात कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा दिये जाने की मांग भी की।


भाकियू नेता ने बताया कि बारिश के चलते कच्ची दीवारें कमजोर होकर गिर गईं, हालांकि छत पर सीमेंटेड चादर लगी हुई थी। हादसे में घर का सारा सामान मलबे में दब गया। मजबूरी में परिवार को पूरी रात पड़ोसी के घर शरण लेनी पड़ी। सतीश मजदूरी कर किसी तरह पत्नी और चार बच्चोंकृदो बेटे और दो बेटियोंकृका पालन-पोषण करते हैं। अब घर टूट जाने से परिवार के सामने छत की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान संतराम और जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम सदर से तत्काल मदद की मांग की। विकास शर्मा ने बताया कि एसडीएम ने पीड़ित परिवार के लिए राहत और मुआयना करने का आश्वासन दिया है।

स्कूल बंद होने से ग्रामीणों में रोष, बीएसए से मिले भाकियू नेता

मुजफ्फरनगर। चरथावल ब्लॉक के ग्राम इंदरगढ़ में प्राथमिक विद्यालय को समीपवर्ती ग्राम बाढ़ के स्कूल से अटैच करने के आदेश के बाद ग्रामीणों में नाराज़गी फैल गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और स्कूल बंद होने जैसी स्थिति बन जाएगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने ग्रामीणों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी (ठै।) संदीप कुमार से मुलाकात की। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। बीएसए ने आश्वासन दिया कि ग्राम इंदरगढ़ और ग्राम बाढ़ के स्कूल अलग-अलग ही रहेंगे। उन्होंने तुरंत ही एबीएसए को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया कि इंदरगढ़ का स्कूल किसी भी स्थिति में बंद न किया जाए।

Next Story