undefined

मोदी सरकार के संघर्ष विराम से देश की जनता निराशः ललित मोहन

शिवसेना और क्रांतिसेना की बैठक में पाकिस्तान के साथ लड़ाई रोकने के फैसले का किया विरोध

मोदी सरकार के संघर्ष विराम से देश की जनता निराशः ललित मोहन
X

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को मोदी सरकार का निराशाजनक कदम बताते हुए कहा कि जहां पहलगाम में हुई हिन्दुओ की सामूहिक हत्त्या पर देश भर में गुस्से का माहौल है, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू की गई सैन्य कार्यवाही को अचानक ही अमेरिका के दबाव में बंद कर देना देश्वासियों की भावनाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ है और जनता ठगा सा महसूस कर रही है।

क्रांतिसेना अध्यक्ष एवं शिवसेना शिंदे के वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के आवास पर सोमवार को संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान पैर में फ्रेक्चर होने के कारण चोटिल हुए ललित मोहन शर्मा की कुशलता लेने के बाद देश के हालात को लेकर चर्चा भी की गई। पदाधिकारियों ने एक मत कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गौरवान्वित किया। सभी देशवासी सरकार से पहलगाम में हुई पर्यटकों की हत्या कराने के लिए पाकिस्तान को एक बड़ा सबक सिखाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सरकर द्वारा अचानक ही संघर्ष शुरू होने से पहले ही संघर्ष विराम का फैसला ले लिया गया, जिससे देश की राष्ट्रभक्त जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है।

प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में ललित मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए पाकिस्तान से संघर्ष विराम के फैसले ने जनता को निराश किया है। उन्होंने कहा कि एक के बदले 10 सिर लाने की घोषणा जुमला ही साबित हुई है। अब तो ऐसा लग रहा है कि इनके पास जुमलों के अलावा कुछ नहीं है, उन्होंने कहा की मोदी सरकार के संघर्ष विराम के इस फैसले के दूरगामी परिणाम होंगे। इस अवसर पर महासचिव पंडित संजीव शंकर ने हाल ही में शिवसेना और क्रांतिसेना में शामिल हुए युवाओं को सक्रिय रूप से हिंदुत्व व जनहित के मुद्दों पर कार्य करने के निर्देश दिये। मंडल प्रमुख शरद कपूर ने कहा कि अनेक दलों की धूल फांक कर एक कथित हिन्दू मोर्चे का संस्थापक बना तिलकधारी हिन्दुओं को गुमराह करने में लगा है। उन्होंने लोगों को ऐसे फर्जी हिन्दू नेताओं से सावधान रहने के लिए भी कहा है। इस अवसर पर जिला प्रमुख आनंदप्रकाश गोयल, प्रबु( प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष अलोक अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, जिला उपप्रमुख मांगतराम सोनकर, नरेन्द्र ठाकुर, अमित गुप्ता, संजीव वर्मा, शिवसेना महानगर प्रमुख ओमकार पंडित, कार्यालय प्रभारी शैलेन्द्र विश्कर्मा, युवा जिला प्रमुख हेमंत शर्मा, योगेंद्र बिहारी, नगर उपप्रमुख राजेंद्र तायल, अमित शर्मा बॉबी, रोहन धीमान, रोहित धीमान आदि उपस्थित रहे।

Next Story