undefined

जैन संतों का चातुर्मास साधना का पावन पर्वः मीनाक्षी स्वरूप

आचार्य 108 भारत भूषण महाराज का ससंघ वर्षायोग स्थापना समारोह धूमधाम से संपन्न

जैन संतों का चातुर्मास साधना का पावन पर्वः मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में सकल जैन समाज द्वारा आचार्य 108 भारत भूषण महाराज, मुनि 108 निर्वाण भूषण महाराज तथा मुनि 108 भव्य भूषण महाराज का वर्षायोग कलश स्थापना समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, सभासद सीमा जैन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अतिथियों ने जैन मुनियों को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री 1008 दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर चौड़ी गली नई मंडी की प्रबंध समिति और सकल जैन समाज की ओर से जानसठ रोड बैंकट हॉल में आचार्य 108 भारत भूषण महाराज के ससंघ चातुर्मास वर्षायोग कलश स्थापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में सैंकड़ों भक्तजन जैन संतों के दिव्य सान्निध्य का लाभ लेने पहुंचे।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा आयोजित यह समारोह हमारी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को संजोने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। समाज के ऐसे आयोजनों से सद्भाव और शांति का वातावरण बनता है, जिसकी आज अत्यंत आवश्यकता है। जैन संतों के चातुर्मास को उन्होंने साधना का पावन पर्व बताया। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष अमित जैन एडवोकेट, मंत्री अशोक जैन और कोषाध्यक्ष नवीन जैन कवाल ने पटका एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।


अमित जैन ने बताया कि नौ वर्षों के उपरांत जनपद में मुनिराज आचार्य भारत भूषण का वर्षायोग चातुर्मास का सौभाग्य मिला है। आज कार्यक्रम में ध्वजारोहण नरेन्द्र जैन, विपिन जैन, संजय जैन व राजीव जैन ने किया। मंच उद्घाटन राजेश जैन, सनत जैन द्वारा किया गया, स्वागत अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र जैन, डॉ. सुनीता जैन और डॉ. पारस जैन रहे। दीप प्रज्जवलन डॉ. पंकज जैन, प्रवीण जैन, राजेश जैन, किरण जैन, पंकज जैन, दीपक जैन आदि ने किया। अन्य धार्मिक कार्यक्रम में भी समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। मंच संचालन रविन्द्र जैन और पुनीत जैन द्वारा किया गया।

Next Story