undefined

सिपाही ने इंसास राइफल की गोली से खुद को उड़ाया

झारखंड प्रदेश के हजारीबाग की जेल में एक कैदी को स्थानांतरित कराने के बाद वापस पुलिस लाइन लौटे सिपाही ने अचानक ही खुद को गोली मारकर ली। मौके से सिपाही का रक्तरंजित शव मिला।

सिपाही ने इंसास राइफल की गोली से खुद को उड़ाया
X

बाराबंकी। झारखंड प्रदेश के हजारीबाग की जेल में एक कैदी को स्थानांतरित कराने के बाद वापस पुलिस लाइन लौटे सिपाही ने अचानक ही खुद को गोली मारकर ली। मौके से सिपाही का रक्तरंजित शव मिला। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। सिपाही के तनाव में होने की बात से भी इंकार किया गया है। इस घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया, परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।

बाराबंकी पुलिस लाइन के बैरक में हरदोई जनपद के रहने वाले सिपाही ने खुद को अपनी सरकारी इंसास राइफल से गोली से उड़ा लिया। सिपाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे। हरदोई जनपद का मूल निवासी सिपाही सोनू कुमार बीते 10 मार्च को गोंडा से स्थानांतरित होकर बाराबंकी पुलिस लाइन आया था।

सिपाही सोनू को बीते 23 मार्च को जिला कारागार में निरु( कैदी को लेकर झारखंड प्रदेश के हजारीबाग की जेल में स्थानांतरित करने के लिए भेजा गया था। 27 मार्च को वह वापस बाराबंकी लौटा था। रविवार को करीब 10.30 बजे पुलिस लाइन की बैरक से गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारी उस ओर दौड़े।

बैरक में सभी पहुंचे तो देखा कि सिपाही सोनू कुमार लहुलुहान जमीन पर पड़ा हुआ है। पास में ही उसकी इंसास राइफल भी पड़ी हुई है। साथी पुलिसकर्मी जब तक उसे अस्पताल भेजते सिपाही सोनू कुमार की मौत हो चुकी थी। सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पाकर मौके पर एसपी यमुना प्रसाद समेत अभी अधिकारी पहुंचे। सिपाही के परिजनों को फोन से अधिकारियों ने सूचना दे दी है। घटना के पीछे के कारण की जानकारी किसी को नहीं है। पूरा विभाग इस घटना को लेकर हतप्रभ दिखा।

Next Story