हिन्दुस्तान के मुकुट पर चमकेगी बाबा साहब की प्रतिमाः चन्द्रमोहन
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू होने के बाद अपनाये गये भारतीय संविधान के लिए हिन्द मजदूर किसान समिति 23 मार्च को डा. अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की तैयारी कर चुकी है। आज मुजफ्फरनगर में डा. अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा का भव्य और दिव्य अभिषेक समारोह सम्पन्न हुआ।

मुजफ्फरनगर। हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से कश्मीर में पहली बार स्थापित की जाने वाली भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान मेें अभिषेक किया गया। इस भव्य और दिव्य अभिषेक को देखने के लिये मजदूर व किसानों का जनसैलाब उमड़ा। इस अवसर पर हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन और केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान उपस्थित रहे।
चन्द्रमोहन ने अपने सम्बोधन के प्रारम्भ में कहा कि बाबा साहब का एहसान नहीं भुला सकता हिन्दुस्तान, जय संविधान, जय संविधान, जय जय संविधान। कश्मीर में बाबा साहब की प्रतिमा की स्थापना के सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि बाबा साहब के संविधान का आंतकवादी रोज मजाक उड़ाते थे लेकिन जबसे धारा 370 का कलंक कश्मीर से हटा है, बाबा साहब के संविधान का सम्मान बढ़ा है।
हमने पिछले वर्ष 12 जनवरी 2020 को इसी मैदान में ये घोषणा की थी हम कश्मीर में बाबा साहब की प्रतिमा की स्थापना करेंगे, जिसमें कोरोना महामारी के कारण विलम्ब हो गया। चूंकि कश्मीर हिन्दुस्तान का मुकुट है इसलिये हिन्दुस्तान के मुकुट पर बाबा साहब की प्रतिमा की स्थापना होनी चाहिये क्योंकि वे शिरोमणि हैं। इस पुण्य कार्य को हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में प्रतिमा की स्थापना में बहुत बाधाएं थी, जिन्हें केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने अपने भ्रसक प्रयासों से दूर किया इसके लिये वे उनका दिल से आभार मानते हैं और हम उनके इस प्रयास को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने बाबा साहब के बारे में चर्चा करते हुये कहा कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य रहा कि बाबा साहब देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाये। अगर देश के प्रधानमंत्री बाबा साहब होते थे तो देश में जाति व्यवस्था कभी की समाप्त हो गयी होती और देश खुशहाल होता। बाबा साहब ने हम हिन्दुस्तानियों के वास्तविक रोग जाति व्यवस्था को पकड़ा था, उन्हें ये पता था कि जाति का जहर क्या है, इससे क्या नुकसान है। क्योंकि जाति से जातिवाद पैदा होता है, जातिवाद से जातिवादी राजनीति पैदा होती है और जातिवादी राजनीति से भ्रष्ट राजनीति पैदा होती है और भ्रष्ट राजनीति से देश की सारी समस्याएं पैदा होती हैं।
चन्द्रमोहन महाराज ने कहा कि बाबा साहब ने तीन सूत्र दिये - शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। लेकिन सर्वप्रथम हमें पहले सूत्र को समझना होगा तब दूसरा सूत्र समझ आयेगा फिर तीसरा। शिक्षित बनने का अर्थ जागरूक रहना है अपने प्रति, देश के प्रति, संसार के प्रति केवल डिग्री प्राप्त कर लेने को ही शिक्षित होना नहीं कहते। जो मनुष्य जागरूक हो गया वो ही संगठित होगा, जो संगठित हो गया वो ही संघर्ष करेगा, जो संगठित नहीं है वो संघर्ष कर ही नहीं सकता। इसलिये पिछले लगभग 20 वर्षों से हम जाति व्यवस्था के विरोध में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ देश को एकजुट करने का सूत्र लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पास था वहीं दूसरी ओर देशवासियों को एकजुट करने का सूत्र बाबा साहब के पास था। अतः जिस प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा गुजरात में है उसी प्रकार बाबा साहब की उतनी ही भव्य और दिव्य प्रतिमा कश्मीर में स्थापित होनी चाहिये।
समारोह में उन्होंने कहा कि अब हम प्रतिमा को कश्मीर में स्थापित करने के लिये 5000 लोगोें के साथ वहां जायेंगे। अतः जो भी कश्मीर जाना चाहते हैं वे अपना आधार कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन करवायेंगे। 23 मार्च 2021 तीन महापुरूषों शहीद शिरोमणि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के बलिदान दिवस के पावन अवसर पर महापुरूष बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा को कश्मीर में स्थापित किया जायेगा।
कश्मीर से आने के बाद हम प्रधानमंत्री से विनती करेंगे कि मजदूर और किसान की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये शिक्षा एक समान और फ्री कर दी जाये अर्थात् शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करते हुए वर्तमान में प्रचलति यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0सी0 बोर्ड, आई0सी0एस0सी0 बोर्ड इत्यादि सभी समाप्त कर दिये जायें तथा देश में केवल एक बोर्ड हो। इसके अलावा जनसंख्या नियन्त्रण पर कठोर कानून बनना चाहिये इसके लिये भी कार्य करेंगे, इसके लिये मुजफ्फरनगर से ही साईकिल पर एक लाख महिला और पुरूष दिल्ली रामलीला मैदान के लिये कूंच करेंगे।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने चन्द्रमोहन के साथ बाबा डा. अम्बेडकर की विशाल प्रतिमा का गंगाजल, दूध, शहद और कैसर आदि से अभिषेक किया। समारोह में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मंच का संचालन नीरज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल, उपाध्यक्ष तपेन्द्र, सचिव सतीश, मुजफ्फरनगर जिले के अध्यक्ष धीर सिंह, उपाध्यक्ष रमन, पदम सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।