मकान की दीवार गिरी, मलबे में तीन बच्चे दबे, एक गंभीर
गांव खुसरोपुर में हुआ हादसा, घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे, ग्रामीणों ने घायलों को निकाला

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव खुसरोपुर में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब बुंदू नामक व्यक्ति के मकान की सड़क किनारे स्थित दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चे मलबे में दब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे बच्चों में पांच वर्षीय शाहबान और लगभग 16 वर्षीय दो किशोर अरहम व नब्बू शामिल हैं। हादसे के समय तीनों बच्चे घर के पास खेल रहे थे। दीवार गिरते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरथावल पहुंचाया।
शाहबान की हालत गंभीर होने के चलते उसे मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि दोनों किशोरों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग से कानूनगो हितकर चौधरी, लेखपाल प्रवीण गुप्ता एवं लेखपाल शीतल ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। पूर्व प्रधान मोईन एडवोकेट भी अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बच्चे के बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजवाया। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम के सामने प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।