undefined

MUZAFFARNAGAR-खूनी मोड बिलासपुर कट पर पुल बनने का रास्ता साफ

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से एनएचएआई ने ओवरब्रिज निर्माण को एजेंसी नामित की

MUZAFFARNAGAR-खूनी मोड बिलासपुर कट पर पुल बनने का रास्ता साफ
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में जाम और दुर्घटनाओं से निज़ात के लिए बिलासपुर कट पर अब शीघ्र ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। यह ऐतिहासिक निर्णय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की संवेदनशीलता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व तथा प्रदेश के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की निरंतर पहल का परिणाम है।

नितिन गडकरी को मंत्री ने लिखा था पत्र

मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा बार-बार इस विषय को प्राथमिकता पर उठाया गया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि बिलासपुर कट चौराहा हर समय व्यस्त रहने के कारण यहाँ जाम लगा रहता है और आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। उनकी इस गंभीर पहल पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को बिलासपुर कट पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एल. एन. मालवीय इंफ्रा बनायेगी ओवरब्रिज

इस आदेश के क्रम में एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बिलासपुर कट पर प्रस्तावित ओवरब्रिज की व्यवहार्यता और तकनीकी परीक्षण के लिए कार्य स्वतंत्र परामर्शदाता संस्था मैसर्स एल. एन. मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. को सौंपा जा चुका है। साथ ही यह प्रस्ताव भविष्य में छह लेन के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (क्च्त्) में सम्मिलित किया जाएगा। इस निर्णय से मुज़फ्फरनगर शहरवासियों को न केवल वर्षों पुरानी ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और जीवन की गति को नई दिशा भी मिलेगी। यह ओवरब्रिज विकास का प्रतीक ही नहीं, सरकार की जनसंकल्पना का भी प्रमाण है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकास केवल वादे नहीं, धरातल पर उतरते हुए परिणाम हैं। जनता की समस्याओं को लेकर हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है और यह ओवरब्रिज उसी प्रतिबद्धता की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Next Story