undefined

बघरा की महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया, कैसा हो संकल्प पत्र

भाजपा के सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान के तहत ब्लाॅक परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बघरा की महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया, कैसा हो संकल्प पत्र
X

मुजफ्फरनगर। भाजपा के द्वारा विकसित भारत संकल्प पत्र अभियान के तहत चलाये जा रहे सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम में बघरा ब्लाक और सदर विधान सभा के मोहल्ला ब्रह्मपुरी में महिलाओं के साथ एक बैठक हुई, जिसमें सभी ने अपने सुझाव 9090902024 पर मिस्ड काॅल करके पीएम मोदी को भेजते हुए बताया कि इस बार का भाजपा का संकल्प पत्र कैसा होना चाहिए?


भाजपा के सह मीडिया प्रभारी पवन अरोरा ने बताया कि बघरा ब्लाक में आयोजित बैठक में सभी शक्ति केंद्रों से कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर जहां मोदी जी को मिस्ड काल के माध्यम से सुझाव भेजे गए, वहीं चुनाव में अधिकतम वोट कैसे प्राप्त किए जाए, इस पर भी सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में भाजपा के युवा नेता गौरव पंवार ने कहा कि हमे चुनाव हल्के में नहीं लेना चाहिए और चुनाव की पूरी तैयारी करनी चाहिए। मंडल प्रभारी एडवोकेट कांति राठी ने बूथ मैनेजमेंट और पन्ना प्रमुखों के साथ हमारा बेहतर तालमेल हो इस पर जोर दिया। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और जिला कार्यकारिणी अधिकारी अमित धर्मा ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

शहर के मौहल्ला ब्रह्मपुरी में आयोजित महिलाओं की बैठक में एडवोकेट कांति राठी ने उपस्थित महिलाओं के विचार जाने और फिर उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उनका आव्हान किया। उपस्थित सभी महिलाओं ने ग्राउंड लेवल पर कार्य करने का वचन दिया। सभी ने एक स्वर से कहा कि वो तीस दिन भाजपा के लिए और तीस दिन मोदी जी के लिए के संकल्प के साथ चुनाव में कार्य करेंगी। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बैठक में गीता, कमलेश, मोहिनी, ममता, संगीता, कमलेश मलिक, बबिता, सोनिया, रेणु, मीनक्षी, पूजा, शारदा, पल्लवी, उमा, कामना आदि महिलाओं ने भाग लिया।

Next Story