पत्रकार सतीश मलिक के घर चोरी का खुलासा, शातिर को पुलिस ने किया लंगड़ा
बदमाश से घर से चुराई गई लाइसेंसी रिवाल्वर और अन्य सामान पुलिस ने किया बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां तीन दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी की गयी लाईसेन्सी रिवाल्वर, अवैध शस्त्र, 5000 रुपये नगद तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन आशुतोष सिंह व एसओजी प्रभारी जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन व एसओजी की संयुक्त टीम ने चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर मॉडल टाउन के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र, 5000/- रुपये नगद तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक निवासी साउथ सिविल लाईन ने तीन दिन पहले पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर द्वारा रात के समय उनके घर से नगदी व लाईसेन्सी रिवाल्वर को चोरी करने की घटना की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया तथा घटना के खुलासे हेतु थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम आज मॉडल टाऊन के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाला अभियुक्त किसी अन्य घटना को करने के उद्देश्य से इसी मार्ग से मोटरसाईकिल पर सवार होकर आने वाला है। कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चौकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर मोटरसाईकिल सवार का पीछा किया गया। बदमाश द्वारा पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम आदिल उर्फ जिशान पुत्र शाहिद निवासी मन्दिर वाली गली कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली बताया है। बदमाश के कब्जे से 1 लाईसेन्सी रिवाल्वर, 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 5000 रुपये नगद, एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल बरामद की है।