undefined

तीन दोस्तों ने पहले पी शराब, बात बिगड़ी तो काट दिया दोस्त का गला

अलमासपुर में मकान की छत पर शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दो दोस्तों ने टैंट कर्मचारी की गला रेतकर की नृशंस हत्या, हत्यारोपी युवक हुए फरार, रात्रि में ही एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर की पड़ताल, सीसीटीवी की फुटेज खंगाली

तीन दोस्तों ने पहले पी शराब, बात बिगड़ी तो काट दिया दोस्त का गला
X

मुजफ्फरनगर। टैंट पर काम करने वाले एक युवक ने अपने दो दोस्तों को घर पर बुलाया। मकान की छत पर रात के समय तीनों दोस्त आपस में दावत उड़ाने लगे। शराब भी पी गई। इसी बीच हुए आपसी विवाद में दो दोस्तों ने युवक की उसके ही घर की छत पर चाकू से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गये। आधी रात जब परिजन छत पर गये तो युवक लहुलूहान मिला। परिवार में कोहराम मच गया तो मौहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम के साथ ही एसएसपी ने भी रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पुलिस टीमों को हत्यारोपियों की तलाश में लगा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है, जिसमें दोनों आरोपी भी कैद हो गये हैं। परिजनों ने मामले में तहरीर दी है।


नई मंडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अलमासपुर निवासी 26 साल के जितेन्द्र उर्फ चूहिया पुत्र अशोक कुमार का बेरहमी से उसी के दोस्तों ने उसके मकान की छत पर ही कत्ल कर दिया और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार जितेन्द्र टैंट की दुकान पर काम करता था। मंगलवार की रात को वह घर ही था, उसने अपने दो दोस्तों को भी घर पर बुलाया और तीनों मकान की छत पर चले गये। काफी देर तक भी जब जितेन्द्र छत से नीचे नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ और वो छत पर पहुंचे। उनको जितेन्द्र लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला। सामान भी बिखरा हुआ था और उसके दोनों दोस्त गायब थे। परिजनों ने रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।


एसपी सिटी सत्यनारयण प्रजापत ने बताया कि 20 फरवरी की करीब आधी रात में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई थी, कि अलमासपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की दो अज्ञात व्यक्तियों ने शराब पीने के बाद उसी के घर में हत्या कर दी है। घटना के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह ने भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिनमें नजर आया कि दो व्यक्ति दौड़ते हुए भागे जा रहे हैं। इन्हीं लोगों को संदिग्ध मानकर उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने नई मंडी थाने में हत्यारोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

Next Story