MUZAFFANAGAR-शेयर बाजार में प्रोफिट का लालच देकर ठग लिये तीन लाख
पीड़ित युवक ने साइबर थाने में दर्ज कराया अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा, अकाउंट खुलवाकर एप में जमा करवाये थे पैसे

मुजफ्फरनगर। शातिर साइबर ठगों का मकड़ जाल बड़े पैमाने पर लोगों को लूटने का काम कर रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जबकि एक युवक को शेयर मार्किट में बड़ा प्रोफिट दिलाने के लालच में झांसे में लेकर उसका अकाउंट ओपन करवाने के बाद अपने एप में तीन लाख से अधिक का भुगतान करा लिया गया। जब युवक ने पैसे वापस निकालने का प्रयास किया तो ना फोन उठा और ना ही कोई उत्तर ही मिल पाया है। परेशान युवक ने साइबर थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खतौली कस्बा के मौहल्ला सैनीनगर निवासी अनुज कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके साथ एक अज्ञात शातिर ने साइबर ठगी करते हुए तीन लाख से ज्यादा की रकम ठग ली है। अनुज ने बताया कि जनवरी माह में उसके मोबाइल फोन पर एक काॅल आया, जिसमें बताया गया कि वो शेयर मार्किट से बोल रहे हैं और प्रोफिट का अच्छा आॅफर है। फोन करने वाले व्यक्ति ने प्रोफिट के लिए शेयर मार्किट के उनके ग्रुप से जुड़ने का आग्रह करते हुए अनुज को कई स्कीम की जानकारी दी, जिसमें काफी लाभ का लालच दिया गया। इस गु्रप से शेयर मार्किट में वो लोग स्टाॅक रिकमंड करते थे। अनुज ने बताया कि आॅफर अच्छा देखकर वो उनके साथ उनके गु्रप एप मैक्सट बीजी से जुड़ गया।
इसमें उनके द्वारा दिखाया गया कि ब्लैक राॅक और सीएनबीएल के साथ टायप करके सब इंस्टीट्यूशनल अकाउंट ओपन कराना होगा। जिससे इन्वेस्टर यूसी स्टाॅक और आईपीओ में आसानी से प्रतिभागिता की जा सकती है। अनुज ने अपना अकाउंट ओपन करा लिया। अनुज का कहना है कि इस अकाउंट के जरिये उसने शातिर ठग के एप मेक्सट बीजी में में 14 फरवरी से 11 मार्च के दौरान सात बार में 3 लाख 1 हजार 450 रुपये जमा किये। इसके बाद जब उसने अपने अकाउंट से पैसा निकालने का प्रयास किया तो कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हो पाई। फोन किया गया तो फोन भी नहीं उठाया गया। इसके बाद अनुज को साइबर ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।