undefined

GANNA ANDOLAN---शुक्रवार को कलेक्ट्रेट घेरेंगे टिकैत के सिपाही, धमेन्द्र भी गरजे

गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर होगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, ट्रैक्टर लेकर डीएम दफ्तर पहुंचेंगे किसान, भाकियू अराजनैतिक का पहले से चल रहा धरना, टकराव की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

GANNA ANDOLAN---शुक्रवार को कलेक्ट्रेट घेरेंगे टिकैत के सिपाही, धमेन्द्र भी गरजे
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य घोषित किये जाने की मांग को लेकर किसान संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनिन अराजनैतिक का गुरूवार को तीसरे दिन भी जिला मुख्यालय पर बेमियादी धरना जारी रहा। आज राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने धरने पर पहुंचकर किसानों का हौसला बढ़ाया और ऐलान किया कि जब तक प्रदेश सरकार भाव में बढ़ोतरी के साथ नए मूल्य का ऐलान नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक मुख्यालय पर किसान इस सर्दी में भी धरने पर जमे हुए हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सिपाही भी शुक्रवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करने की तैयारी में हैं। पूरे जिले से इस आंदोलन के लिए किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर मुख्यालय पहुंचेंगे। कचहरी में दो प्रमुख किसान संगठनों के प्रदर्शन के बीच टकराव की संभावना को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। कचहरी की सुरक्षा को व्यापक रखने के निर्देश दिये गये हैं।

बता दें कि गन्ना मूल्य घोषित करने, मूल्य में बढोतरी और बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदेश में किसान संगठनों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। भाकियू अराजनैतिक के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन चला रखा है। इसमें प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान तीन दिनों से सर्दी के बीच ही बेमियादी धरने पर बैठे हुए हैं। जिला कचहरी में डीएम कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष अंकित चैधरी के नेतृत्व में गुरूवार को तीसरे दिन भी शीतलहर के बीच आंदोलन जारी रखा गया। यहां संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चै. धर्मेन्द्र मलिक किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक सरकार गन्ना मूल्य घोषित नहीं करती, किसानों को इस बार बढ़ोतरी के साथ भाव नहीं दिया जाता तब तक किसान डीएम का दफ्तर नहीं छोड़ने वाले हैं। सरकार ने देरी की तो किसान अपना गन्ना यहीं पर लाकर भरने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा, किसानों को सरकार को बेहतर गन्ना मूल्य देना होगा, इसमें अब जानबूझ कर देरी बर्दाश्त नहीं होगी।

वहीं दूसरी ओर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन टिकैत भी शुक्रवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय घेरने की तैयारी कर रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि पांच जनवरी को यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिये है। इसमें तैयारी कर ली गयी है। बताया कि गन्ना मूल्य वृ(ि, गन्ना बकाया भुगतान, निःशुल्क बिजली, आवारा पशु, भूमि अधिग्रहण, फसलों के भाव सहित प्रदेश के किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयो पर 5 जनवरी को धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। योगेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चल रही सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 में किसानों से अनेक वायदे किए गये थे, लेकिन लगभग 2 वर्ष पूर्ण होने को हैं अभी तक अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों को भी सरकार पूर्ण नहीं कर पाई है। प्रदेश सरकार के द्वारा की गयी वायदाखिलाफी को लेकर भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में शुक्रवार को आंदोलन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक दिन का धरना होगा और मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा जायेगा।

Next Story