ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा
श्यामा श्याम मंदिर से शुरू हुई यात्रा में वीर जवानों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया नमन
मुजफ्फरनगर। देश के वीर जवानों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खात्मे का प्रतीक बना दिया है। इस ऐतिहासिक अभियान की सफलता ने न केवल राष्ट्र की सुरक्षा को सुदृढ़ किया, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को गौरव और गर्व से भर दिया है।
इसी कड़ी में शहर के मौहल्ला गांधीनगर स्थित श्यामा श्याम मंदिर से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विशेष रूप से भाग लिया। इस यात्रा के माध्यम से मंत्री कपिल देव ने देश की रक्षा में अद्वितीय योगदान देने वाले वीर जवानों को नमन किया और उनके अद्वितीय शौर्य को स्मरण करते हुए उन्हें श्र(ांजलि अर्पित की। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करने वाला संदेश है। हमारे वीर जवानों ने जिस प्रकार से अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर आतंकवाद के खिलाफ यह निर्णायक जीत हासिल की है, वह सदा-सदा के लिए स्मरणीय रहेगा।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवा संगठनों, पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समूचा वातावरण देशभक्ति के गीतों, नारों और तिरंगों से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर मंत्री जी ने आम जनमानस से अपील की कि वे सेना के इस बलिदान को केवल गर्व का विषय ही नहीं, बल्कि प्रेरणा का स्रोत मानें और देशहित में सदैव एकजुट होकर कार्य करें।