undefined

शनिवार की शाम मुजफ्फरनगर में निकलेगी तिरंगा यात्रा

मंत्री कपिल देव ने स्टेडियम पहंुचकर युवाओं से की मुलाकात, शौर्य यात्रा में शामिल होने का दिया न्यौता

शनिवार की शाम मुजफ्फरनगर में निकलेगी तिरंगा यात्रा
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार की सुबह स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचे और वहां पर विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण पाने के लिए आये युवाओं से मुलाकात करते हुए उनको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी देते हुए शनिवार को पाकिस्तान की पराजय के लिए निकाली जाने वाली शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ पीओके और पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर और इसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान को हर हमले का करारा जवाब देने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक जिले में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भी मुजफ्फरनगर में यह यात्रा निकाली जा रही है।


मंत्री कपिल देव ने सुबह मोर्निंग वॉक के समय शहर के नुमाइश ग्राउंड, स्पोर्ट्स स्टेडियम, कंपनी बाग और राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचकर मोर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों और युवाओं से मुलाकात करते हुए उनको ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पराक्रम की जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि टाउन हॉल के मैदान में शनिवारकी शाम 5 बजे आयोजित भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के निमित्त लोगों से आत्मीयता से मिलकर सभी को अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला मंत्री व तिरंगा यात्रा जिला कार्यक्रम संयोजक सुधीर खटीक, मण्डल महामंत्री राधे वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष नितिन गर्ग, विवेक चौहान, पूर्व सभासद नवनीत कुच्छल व पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story