DEPUTY CM-आज दुनिया राहुल गांधी पर हंस रही हैः केशव प्रसाद
भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ता संवाद में सूबे के डिप्टी सीएम ने कहा-जो अमेरिका पीएम मोदी का आॅटोग्राम मांग रहा, वहां आलोचना करना ठीक नहीं, आज अपना भ्रष्टाचार और देश के साथ बईमानी छिपाने को मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे विरोधीः केशव प्रसाद मौर्य
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलेंगे तो देश तो उन पर हंसेगा है, दुनिया में भी वो हंसी के पात्र बनेंगे। आज अमेरिका भी राहुल गांधी की बातों पर इसी प्रकार हंस रहा है, क्योंकि जो अमेरिका पीएम मोदी का आॅटोग्राफ मांग रहा है, वहां जाकर राहुल गांधी उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष के हर कदम को जनता भली प्रकार समझ रही है। आज मोदी के खिलाफ विरोधी इसलिए एक मंच पर आ रहे हैं ताकि उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रहे।
आज गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले लंदन और आजकल अमेरिका में भारत के विरोध में, भाजपा के विरोध में और मैं कहूं कि भारत के सबसे लोकप्रिय और जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के विरोध में कुछ लोग सत्ता वियोग का प्रलाप कर रहे हैं, मैं आज मुजफ्फरनगर की इस धरती से ऐसे सभी लोगों की गंभीर निंदा और आलोचना करता हूं, ऐसे लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं वो सरकार की कमियों को अपने देश में रहकर उजागर करें।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक मूल्यों वाला देश है, लोकतंत्र ने सभी को अपनी बात कहने की आजादी दी है। सत्ता में रहने वाले लोग अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच बताते हैं, तो इसी प्रकार विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि सरकार ने सत्ता ने जो कुछ गलत किया है, उसको लेकर जनता के बीच अपने देश में जो भी कहना है कहें, लेकिन जब हम किसी अन्य देश में जाते हैं, तो हमारी पहचान एक भारतीय के रूप में होती है, न कि किसी विशेष दल या समाज के व्यक्ति के रूप में हमको पहचाना जाता है। हम विदेश में भारतीय होने के नाते भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में अगर हम विदेशों में जाकर अपने देश की छवि को धूमिल करेंगे तो यह सरकार का नहीं बल्कि देश और प्रत्येक भारतीय का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और परिवार तंत्र को ही लोकतंत्र माना है, कि यदि गांधी खानदान का कोई व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन जाये तभी देश में लोकतंत्र है, भले आपातकाल लगाने का गंभीर अपराध उनके नाम से इतिहास में दर्ज हो, देश के लोकतंत्र को बंधक बनाने का आरोप और कलंक जो कांग्रेस पर लगा हुआ है, उससे वो कभी खुद को अलग नहीं कर सकते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी की देखरेख में पूर्व में दस साल तक पीएम मनमोहन सिंह की सरकार चली थी, उस दौर को भी लोगों ने देश और विदेश में रहकर देखा है। लोग खुद ही अनुभव कर सकते हैं कि उस दौर में और आज के दौर में भारत को कितना बदला हुआ देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस अमेरिका में वहां के राष्ट्राध्यक्ष पीएम नरेन्द्र मोदी को गले लगाकर उनका आॅटोग्राफ मांग रहे हैं, वहां पर जाकर राहुल गांधी उसी देश के प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं। जिस विचारधारा के कारण आज भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना है, उस विचारधारा के खिलाफ अगर कोई व्यक्ति विदेशों में जाकर बोल रहा है, तो ऐसे व्यक्ति की हरकतों पर देश तो हंस ही रहा है, बल्कि विश्व में ये लोग हास्य का पात्र बन रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज देश में इन लोगों ने यह स्थिति बना दी है कि सारे विपक्षी-विरोधी एकजुट हो जाओ नहीं तो मोदी आ जायेगा, देश में फिर से मोदी आ जायेगा, लेकिन यह लोग भूल चुके हैं कि जनता इस बात को समझ रही है कि ये विरोधी इसलिए एकजुट नहीं हो रहे हैं कि इनको देश के गरीबों की चिंता है, ये विरोधी इसलिए एक नहीं हो रहे कि गरीब, मजदूर किसान की भलाई हो जाये, देश और प्रदेश में विकास के रास्ते खुले, बल्कि ये इसलिए एकता बना रहे हैं ताकि उन्होंने जो भी भ्रष्टाचार किया है, देश के साथ अपनी सत्ता में जो भी बईमानी की है, उसको कोई उजागर ना कर सके, कोई इनसे जवाब ना मांग ले। कोई कार्यवाही ना कर दे। जनता इनको समझ चुकी है और आज भी भाजपा के साथ, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ खड़ी है। कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाना होगा। मिशन 2024 को कमर कसनी होगी। एक बार फिर से जनता देश में पीएम मोदी का राजतिलक कराने के लिए जनादेश देगी ऐसा उनको विश्वास है। हमें अभी से तैयारी में जुटना होगा।
इस दौरान कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चेयरपर्सन पति उद्यमी गौरव स्वरूप, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, सत्यपाल पाल, विशाल गर्ग, राहुल गोयल, रोहित जैन, श्रीमोहन तायल, शरद शर्मा, रेणु गर्ग, सुषमा पुण्डीर, सपना कश्यप, डाॅ. पुरुषोत्तम, देवव्रत त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सुखदर्शन बेदी, गीता जैन, बबीता, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, सुनील दर्शन, राजेश पाराशर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीएम-डिप्टी सीएम ने बांटी 25-25 जिलों की जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर। इन दिनों भाजपा ने मिशन 2024 शुरू किया है, इसके लिए पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम, जनसम्पर्क अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन व मीटिंग शुरू करने के साथ ही पीएम मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए जनता संवाद के भी कार्यक्रम होंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश में पार्टी के इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक चलाने और मिशन 2024 की तैयारी के साथ ही नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में तीसरी बार सरकार गठन की तैयारी भी होने लगी है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के 75 जिलों में इन कार्यक्रमों के दौरान कार्यकर्ताओं के संवाद के लिए सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने 25-25 जिले बांट लिये हैं। 25 जिलों में सीएम योगी और 25 जिलों में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक संवाद कार्यक्रमों में रहेंगे तो 25 जिले उनके हिस्से में आये हैं, जिसमें मुजफ्फरनगर भी शामिल है और इसी कारण आज वो यहां पर कार्यकर्ताओं से संवाद करने आये हैं।
डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, बदला कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने अधिकारिक प्रोग्राम से करीब डेढ़ घंटा देरी से मुख्यालय पहुंचे, जिस कारण उनका कार्यक्रम भी कुछ बदला गया। आधिकारिक तौर से मुजफ्फरनगर दौरे का उनका कार्यक्रम दो दिन पहले जारी हो गया था, जिसके अनुसार डिप्टी सीएम का हेलीकाॅप्टर 3 जून को 11ः30 पर पुलिस लाइन हेलीपैड पर लैंड करने वाला था, लेकिन सवेरे से ही यहां पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ डीएम अरविंद मल्लप्पा व एसएसपी संजीव सुमन के साथ ही सीडीओ संदीप भागिया और एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह तैनात रहे।
लंबे इंतजार के बाद करीब एक बजे डिप्टी सीएम का हेलीकाॅप्टर यहां लैंड हुआ और वो सीधे गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सीधा संवाद कर अपनी बात पहुंचाने का काम किया। यहां से उनको पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पहुंचकर विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करनी थी, लेकिन इस बैठक को विकास भवन में ही तय कर दिया गया। यहां प्रेस से वार्ता के बाद वो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रुपेंद्र सैनी के सुमन विहार स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पिता एवं आरएसएस के नेता स्वर्गीय जयपाल सैनी को श्र(ांजलि अर्पित की। विकास भवन में व्यवस्था बनाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप एवं सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह मौजूद रहे।
रेल हादसे के कारण गार्ड आफ आनर टला, कार्यालय पर नहीं कराया स्वागत
मुजफ्फरनगर। उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में दो सौ से ज्यादा यात्रियों की मौत होने के कारण भाजपा ने अपने आज तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही देश और प्रदेश में भी शोक का वातावरण बना हुआ है। इसके चलते आज यहां पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हैलीपेड पर स्वागत के लिए जिला प्रशासन के द्वारा तय गार्ड आफ आनर को टाल दिया। वो हेलीकाॅप्टर से उतरकर भाजपा नेताओं से मिले। यहां जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, गौरव स्वरूप ने उनसे मुलाकात की। वो सीधे गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। यहां भी उन्होंने हादसे के कारण स्वागत कार्यक्रम नहीं कराया और कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया। यहां मीटिंग में 2 मिनट का मौन रखकर रेल हादसे में मारे गये यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। केशव प्रसाद मौर्य ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया।
रूट डायवर्जन ने निकाला लोगों का दम, वहलना चौक रहा जाम
मुजफ्फरनगर। डिप्टी सीएम के जनपद आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया था, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुजडू चंगी से मिनाक्षी चैक व मीनाक्षी चैक से सुजडू चुंगी, भोपा बाईपास से विश्वकर्मा चैक, जानसठ बाईपास से टिकैत चैक और सुजडू चुंगी से महावीर चैक की तरफ भारी व हल्के वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। इसके साथ ही रोडवेज की बसों को भी शहरी सीमा से बाहर कर दिया गया। इसके लिए लोगों को शहर में आने और शहर से निकलने के लिए परेशानी उठानी पड़ी। यातायात का जोर एक ही तरफ हो जाने के कारण वहलना चैक पर तो घंटों का जाम लगा रहा। गर्मी में लोग बिलबिला उठे। केशव प्रसाद मौर्य के चले जाने के बाद यातायात सामान्य हो पाया।