सहारनपुर में फिर दर्दनाक हादसे-चार लागों की मौत से कोहराम
सहारनपुर स्टेट हाईवे पर दो भयानक सड़क हादसों ने कई परिवारों में कोहराम मचा दिया। यहां पर हुए अलग अलग हादसों में जहां ट्रक में पीछे से बाइक घुसने के कारण बाइक सवार मां और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि फ्लाई ओवर पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार पति पत्नी पुल से नीचे सड़क पर जा गिरे, जिससे दोंनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सहारनपुर। सहारनपुर स्टेट हाईवे पर दो भयानक सड़क हादसों ने कई परिवारों में कोहराम मचा दिया। यहां पर हुए अलग अलग हादसों में जहां ट्रक में पीछे से बाइक घुसने के कारण बाइक सवार मां और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि फ्लाई ओवर पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार पति पत्नी पुल से नीचे सड़क पर जा गिरे, जिससे दोंनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गुरुवार को सहारनपुर जनपद में दो बड़े सड़क हादसो में चार लोगों ने दम तोड़ दिया। नागल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-344 के बाईपास पर बालू रेत से भरे ट्रक के पीछे बाइक घुसने से मां-बेटे की मौत हो गई। थाना ननौता क्षेत्र के गांव याहियापुर निवासी करीब 26 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र नरेश अपनी मां विद्या को लेकर बाइक से गागलहेड़ी की ओर जा रहा था। लखनौर स्थित फ्लाईओवर से करीब 100 मीटर दूर बाइक आगे चल रहे बालू रेत से भरे ट्रक में घुस गई।
बताया गया कि बाइक और मां-बेटे करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ट्रक को रोका। पुलिस व आसपास के लोगों ने शव ट्रक के नीचे से निकाले। युवक के पास हेलमेट था लेकिन सर पर लगाने की पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं युवक के मोबाइल से दोनों की पहचान हुई। उधर, घटना की जानकारी लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
दूसरी ओरे नागल थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर बलियाखेड़ी रेलवे फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपती फ्लाईओवर के नीचे गिर गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। देवबंद थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखा निवासी अविनाश उर्फ चिंटू (26 वर्ष) पुत्र नैन सिंह अपनी पत्नी निशु (24 वर्ष) के साथ गुरुवार को अपने गांव से गागलहेड़ी की ओर जा रहे थे। करीब 12 बजे जैसे ही वे रेलवे फ्लाईओवर पर चढ़े तो पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछलकर फ्लाईओवर के बीच छूटी जगह में करीब 30 फुट नीचे सड़क पर जा गिरे। नीचे गिरते ही दोनों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि बाइक चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था।