undefined

MUZAFFARNAGAR-दो थाना और चार चौकी प्रभारियों का तबादला

एसएसपी अभिषेक सिंह ने चार इंस्पेक्टरों सहित नौ पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

MUZAFFARNAGAR-दो थाना और चार चौकी प्रभारियों का तबादला
X

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात दो थाना और चार चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया। उन्होंने चार इंस्पेक्टरों सहित नौ पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है।


एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात जारी किये अपने आदेश के तहत नौ पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। उनके द्वारा महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीता सिंह का गैर जनपद तबादला होने पर उनको रिलीव कर दिया है। सीता सिंह इससे पहले रामराज थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत रहीं, वहां से उनको एसएसपी ने महिला थाने का प्रभारी बनाया था। उनके स्थान पर महिला आयोग एवं बाल सुरक्षा संगठन की प्रभारी के रूप में कार्य कर रही उप निरीक्षक संगीता डांगर को महिला थाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही एसएसपी अभिषेक ने साइबर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार को स्पेशल यूनिट मोटर एक्सीडेंट क्लेम सेल का प्रभारी बनाया है। जबकि उनके स्थान पर माफिया आर्थिक गतिविधि विश्लेषण सैल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया है। वो विश्लेषण सैल के कार्यों का भी सम्पादन करते रहेंगे।


एसएसपी ने थाना छपार के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध मुनीश कुमार को कचहरी सुरक्षा प्रभारी बनाया है। जबकि क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर विकास यादव को थाना छपार में अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बनाया गया है। एसएसपी अभिषेक ने थाना भोपा की मोरना पुलिस च्ज्ञाौकी के प्रभारी रोहित कुमार को कस्बा च्ज्ञाौकी छपार, कस्बा च्ज्ञाौकी छपार से उप निरीक्षक विपुल कुमार को मोरना च्ज्ञाौकी भेजा गया है। कुटेसरा च्ज्ञाौकी प्रभारी अरूण कुमार को च्ज्ञाौकी रोहाना तथा रोहाना च्ज्ञाौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अमित कुमार को कुटेसरा च्ज्ञाौकी प्रभारी बनाया गया है।

Next Story