MUZAFFARNAGAR-रात को पहियों पर छोड़े थे ट्रक-ट्राले, सुबह ईंटों पर टंगे मिले
मीरापुर और ककरौली में वाहनों के 20 टायर पहिये चोरी, दिल्ली पौडी मार्ग पर ट्रकों को बनाया निशाना, तो जटवाडा में कोल्हू पर खड़े ट्रालों के पहिये कर दिये गायब
मुजफ्फरनगर। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने वाहनों को अपना निशाना बनाते हुए उनके पहिये ही चोरी कर लिये। मीरापुर में जहां दिल्ली पौडी हाईवे पर खड़े दो दस टायरा ट्रकों को चोरों ने निशाना बनाया तो वहीं ककरौली के एक गांव में कोल्हू पर खड़े ट्रालों के पहिये चोरी कर लिये हैं। दोनों स्थानों पर वाहनों से 20 टायर पहिये चुराये गये हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के समीप खड़े दो ट्रकों से चोरों ने गुरुवार रात 10 टायर चोरी कर लिए। चोरी से ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया। मीरापुर के मौहल्ला कमलियान निवासी राशिद पुत्र यूनुस ने दस टायरा ट्रक बना रखे हैं। बताया गया कि गुरुवार रात राशिद के दो ट्रक मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर मॉर्डन सर्विस स्टेशन के सामने खड़े थे। चोरों ने खड़े दोनों ट्रकों में जेक लगाकर दस टायर चोरी कर लिए तथा ट्रक को ईंटों पर खड़ा करके फरार हो गए। शुक्रवार सुबह होने पर जब राशिद वहां पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी लगी। इससे हड़कंप मच गया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। मीरापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।
इसके अलावा ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाडा निवासी मौहम्मद फखरूद्दीन पुत्र शमीम अहमद ने थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो गन्ना ढोने का काम करता है। इसके लिए उसने तीन ट्राले बना रखे हैं। वर्तमान में गन्ना ढुलाई का काम खत्म होने के कारण पिछले कुछ दिनों से उसने अपने तीनों ट्राले नवाब प्रधान के कोल्हू की भूमि पर खड़े किये हुए हैं। अज्ञात चोरों ने फखरूद्दीन के तीनों ट्रालों को निशाना बनाते हुए नौ टायर पहिये चोरी कर लिये। इसके साथ ही चोरों ने पास में ही सड़क पर खड़े भूरा पुत्र जाकिर के ट्राले का भी एक टायर चोरी कर लिया। सुबह जब फखरूद्दीन अपने ट्रालों को देखने गया तो उसको चोरी का पता चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
छत पर सो रहे थे मियां-बीवी, चोरों ने साफ कर दिया माल
मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी के कारण मियां अपनी बीवी के साथ मकान की छत पर सो रहा था, ऐसे में अज्ञात चोर घर में घुस गये। चोरों ने मकान के कमरे में रखी अलमारियों को खंगाल डाला और सोने चांदी के जेवर के साथ ही नकदी भी ले उड़े। नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर रोड सुभाषनगर निवासी मुस्तकीम पुत्र यूसुफ ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 16 मई की रात्रि को वो अपनी बीवी के साथ मकान की छत पर सोया हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोर उसके मकान में घुस आये और चोरों ने उसके कमरे में रखी सेफ अलमारी का ताला उखाड़कर उसमें रखे सोने की अंगूठी, कान के कुण्डल, दो जोडी कान की बाली, चांदी की पाजेब, दो गले के सेट, एक झूमर, नथ, पांच हाथ घड़ी सहित अन्य जेवर और 10600 रुपये नकद चोरी कर लिये। सुबह आंख खुलने पर जब मियां बीवी मकान में नीचे आये तो उनको चोरी का पता चला। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर बबलू वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।