undefined

ACCIDENT---सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चचेरे भाई घायल, उपचार के दौरान गई एक की जान, दूसरा गंभीर, घर के बाहर खड़े मजदूर को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मेरठ ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, मचा कोहराम

ACCIDENT---सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
X

शामली। जनपद में दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार चचेरे भाईयों की बाइक अचानक ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में पलट जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, इनमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तो दूसरे को गंभीर अवस्था में रैफर किया गया। वहीं अपने ही घर के बाहर खड़े चार बच्चों के पिता साइकिल सवार मजदूर को एक बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया। मेरठ ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। दो मौत के कारण परिवारों में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया था।

कांधला में शनिवार को देर रात्रि गांव खंद्रावली के समीप बाइक अनियंत्रित होने होकर खाई में जा गिरी जिससे दो चचेरे भाई घायल हो गए। दोनों घायलों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर हालत में हेयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी नितिन व अमित दोनों चचेरे भाई दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। शनिवार रात दोनों भाई बाइक द्वारा दिल्ली से अपने गांव के लिए रवाना हुए ।गांव पंजोखरा से निकलने पर खंद्रावली के समीप पहुंचे तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने अमित 35 वर्ष पुत्र जसवीर को मृत घोषित कर दिया व गंभीर अवस्था में नितिन ;28द्ध को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने अमित के शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार के लोगों का रो-रो बुरा हाल है।

दूसरी ओर शामली जनपद के कैराना में शनिवार देर शाम गांव पावटी कला में घर के बाहर खड़े साइकिल सवार को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। शनिवार शाम करीब 7.00 बजे गांव पावटी कला निवासी ;30द्ध तौसीफ उर्फ तोसा गांव में ही एक घर के पास साइकिल खड़ी करके युवक से बात कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक में तौसीफ को टक्कर मार दी जिससे तौसीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में तौसीफ की मौत हो गई। तौसीफ मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था और चार-चार छोटे बच्चे हैं। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और मामले की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।

Next Story