undefined

MUZAFFARNAGAR-अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने पर दो युवकों को दबोचा

दोनों से देसी तमंचा और कारतूस बरामद, होली पर शराब के नशे में तमंचा लहराकर बनाई थी वीडियो

MUZAFFARNAGAR-अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल करने पर दो युवकों को दबोचा
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अवैध असलहा के साथ वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी दो युवकों को देसी तमंचों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। युवकों ने होली के दिन शराब के नशे में देसी तमंचा को लहराते हुए ये वीडियो बनाई थी, जो वायरल हो गई थी। उकसे बाद से ही उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी।

नई मंडी पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांव कूकडी मार्ग पर स्थित टयूबवैल के पास से दो युवकों को देसी तमंचों और कारतूसों के साथ पकड़ा है। नई मंडी थाने के कूकडा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक संजय सिंह ने दोनों युवकों के खिलाफ अवैध असलहा रखने और वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वो 31 मार्च को दोपहर कूकडा चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे और चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध असलहा के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक एक टूयबवैल पर बैठे हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां से 19 साल के वंश मलिक पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी शांतिनगर नई मंडी और उसके साथी 20 वर्षीय आयुष पुत्र सूरज को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए। वंश ने पूछताछ में बताया कि उसको तमंचा पचैंडा रोड के जंगल में पड़ा हुआ मिला था। वायरल वीडियो के बारे में दोनों ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो तमंचों के साथ उन्होंने होली के दिन बनाई थी, उस दिन उन्होंने शराब पी थी और नशे के कारण वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नशील दवाईयों का कारोबार करने वाले पांच आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों नशीली दवाईयों के बड़े जखीरे और मोटी नकदी के साथ रूड़की रोड से गिरफ्तार किये गये सात युवकों में पांच युवकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की है। बता दें कि 02 फरवरी को शहर कोतवाली पुलिस के एसआई विनोद कुमार ने थाने पर सात युवकों के खिलाफ नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने इन युवकों के पास स्विफ्ट डिजायर और बलैनो कारों से नशीली दवाईयों की बड़ी खेप के साथ ही करीब 23.50 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी। इस मामले में अब कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों में से पांच के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

शहर कोतवाली महावीर सिंह चौहान की ओर से उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3;1द्ध के अन्तर्गत गैंग लीडर शाजेब पुत्र रिजवान निवासी अम्बार विहार खालापार, गैंग सदस्य मौहम्मद फैज पुत्र सरवर आलम निवासी ग्राम भोकरहेडी, निखिल पुत्र शिवकुमार निवासी गांधी कालोनी, अनुज कुमार पुत्र सुन्दरपाल निवासी मौहल्ला रामलीला टिल्ला और धीरज गर्ग पुत्र नरेश चन्द निवासी मौहल्ला शांतिनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाल ने बताया कि इन आरोपियों के द्वारा अवैध नशीली दवाईयों की बिक्री कर अवैध तरीके से धन अर्जित किया जाता रहा है। इसमें गैंग लीडर शाजेब के खिलाफ शहर कोतवाली में ही 2023 में अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी कई मुकदमे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में नामजद दवाईयों के सप्लायर अक्षय पुत्र देशराज और अंकित शर्मा निवासीगण रामपुरी को गैंगस्टर मुकदमे में शामिल नहीं किया है। इन पर आरोप है कि वो ही उक्त पांचों आरोपियों को नशीली दवाईयों की खेप उपलब्ध कराते थे। दोनों सहारनपुर बस स्टैण्ड के पास एक मेडिकल स्टोर भी चलाते हैं।

Next Story