नारी शक्ति के सम्मान में यूपी पुलिस ने बदली पहचान!
मुजफ्फरनगर। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध को सामाजिक जागरुकता के साथ रोकने और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करान के उद्देश्य से प्रारम्भ हुए मिशन शक्ति के बाद यूपी पुलिस ने भी अपनी पहचान बदलने का काम किया।
अभी तक यूपी पुलिस के सभी जोन, रेंज और जिला स्तरीय अधिकारियों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिस तस्वीर के साथ पहचार बनी थी, आज से वह भी बदली हुई नजर आयी। इस छह महीने के मिशन शक्ति अभियान के लिए महिला सम्मान में यूपी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी 'पिंक पेट्रोल' अभियान का हिस्सा बनाते हुए नारी शक्ति, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के संकल्प से जोड़ने का काम किया है।
#MissionShakti Inauguration by Hon'ble Governor UP Live from Rajbhavan lucknow https://t.co/ZAhnORVAv9
— UP POLICE (@Uppolice) October 17, 2020
यूपी पुलिस के सभी ट्वीटर अकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन शक्ति ही एक प्रेरक संदेश बना नजर आता है। यूपी पुलिस के ट्वीटर अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर पर अब से पहले या तो पुलिस मुख्यालय लखनऊ के भवन की तस्वीर थी या फिर एक अम्ब्रेला बैनर के सहारे कोरोना काल में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों और अफसरों को कोरोना वारियर के रूप में दर्शाने वाले पिक्चर को सेट किया गया था, लेकिन जैसे ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन लखनऊ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर समारोह में मिशन शक्ति लांच किया, वैसे ही यूपी पुलिस की तस्वीर भी बदलनी शुरू हो गयी थी। अब यूपी पुलिस ने सभी ट्वीटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर खाकी से गुलाबी होती नजर आ रही है। शारदीय नवरात्र पर शुरू हुआ महिला सम्मान का यह अभियान छह महीने बाद बसंतीय नवरात्र पर समाप्त होगा।
नारी शक्ति का हौसला बढ़ाने उन तक पहुंचेगा महिला पुलिस बल
मुजफ्फरनगर। महिला पुलिस बल मिशन शक्ति के लिए विशेष स्तर पर काम करेगा। इसके लिए जनपद में पीआरवी डायल 112 पर महिला पुलिसकर्मियों को इस छह माह के अभियान के लिए विशेष तौर पर लगाया गया है।
~मिशन शक्ति-नारी सशक्तिकरण की एक पहल~
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) October 17, 2020
मा0विधायक बुढाना श्री उमेश मलिक,DM श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 महोदया व SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा"मिशन शक्ति"का शुभारंभ करते हुए महिलाकर्मियों को मय PRV डॉयल112 के हरी झंडी दिखाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया। #MissionShakti #मिशनशक्ति pic.twitter.com/dX4EaqRt0X
शनिवार को विधायक बुढाना उमेश मालिक, डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा महावीर चौक से नारी सशक्तिकरण एवं नारी की गरिमा व सम्मान की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल के साथ मिशन शक्ति का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद में चल रही पीआरवी डायल 112 पर तैनात महिला पुलिस कर्मी अभियान के माध्यम से दौराने भ्रमण मिलने वाली सभी बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं से बातचीत करते हुए उनसे सुरक्षा सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी का आदान- प्रदान करते हुए उन्हें सम्पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाएंगी, जिसमें मिशन शक्ति हेतु महिला कर्मियों को मय पीआरवी डायल 112 को हरी झंडी दिखाकर थाना क्षेत्रों में रवाना किया गया है। इस अवसर पर एसएसपी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति में अपना सहयोग प्रदान करें।