undefined

MUZAFFARNAGAR--किसान दिवस में किसान नेताओं का हंगामा

डीएम-एसएसपी के न आने पर जताई नाराजगी, कहा-नहीं हो रही किसानों की सुनवाई

MUZAFFARNAGAR--किसान दिवस में किसान नेताओं का हंगामा
X

मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आज शासन के निर्देशों पर आयोजित किये गये किसान दिवस में किसान नेताओं ने जिले के बड़े अफसरों के न पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। इसके बाद पहुंची डिप्टी कलक्टर को भी किसान नेताओं ने समस्या बताने से इंकार करते हुए कई सवाल जवाब किये। उन्होंने घंटों तक डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग की और गहमागहमी का वातावरण बना रहा।

जिला कलेक्ट्रेट में स्थित चै. चरण सिंह सभागार में गुरूवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें भाकियू के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और किसान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम और एसएसपी या दूसरे प्रमुख पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे तो किसान नेताओं ने हंगामा कर दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि किसान महीने में अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय पर इस उम्मीद से आते हैं कि जिले के आला अफसर उनकी बात सुनेंगे और उचित निस्तारण हो पायेगा, लेकिन यहां पर किसानों का अपमान किया जा रहा है।


बताया गया कि किसान दिवस में उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव, पीपीओ यतेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर संजय कुमार ही पहुंचे थे। इन अधिकारियों को किसान नेताओं ने समस्या बताने से इंकार कर दिया। किसानों का हंगामा होने और सक्षम अधिकारी बुलाने की मांग पर डिप्टी कलक्टर मुख्यालय निकिता किसान दिवस में पहुंची तो किसानों ने उनका भी विरोध कर दिया। जब डिप्टी कलक्टर ने कहा कि वो सक्षम अधिकारी हैं और उनकी बात सुनने आई हैं, तो किसान नेताओं ने कहा कि यदि वो सक्षम हैं तो बुढ़ाना श्ुागर मिल से किसानों का बकाया भुगतान दिलाने का काम करें। इसके साथ ही किसानों ने उनको भी समस्या बताने से इंकार कर दिया और डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग की। इसी बीच किसान दिवस में आवारा पशुओं की समस्या और बिजली संबंधित मामलों को उठाया गया। किसान नेता योगेश शर्मा ने कहा कि प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने का दावा कर रहा है, जबकि भैंसी में सड़क पर ही रोजाना 50-60 आवारा पशु विचरण करते रहते हैं।

17वंे दिन भी चला भाकियू अराजनैतिक का धरना

मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं की समाधान की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक का डीएम दफ्तर पर चल रहा धरना 17वंे दिन गुरूवार को भी जारी रखा गया। यहां किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक भी पहुंचे, उन्होंने गन्ना मूल्य पर नाराजगी जताई तो वहीं आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर पदाधिकारियों और किसानों से चर्चा की। इसके साथ ही भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने किसान दिवस से भी दूरी बनाये रखी और अपने धरने पर ही डटे रहे। धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि आगामी निर्णय के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है।

Next Story