उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने शिवभक्तों की सेवा में लगाया कांवड़ शिविर
प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर और मंत्री कपिल देव ने किया उद्घाटन, व्यापारियों के प्रयास की सराहना
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा सावन माह के पवित्र अवसर पर अहिल्याबाई चौक, चर्च मार्केट में भव्य कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों को प्रसाद वितरण और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया एवं पूजन कराकर शिविर की विधिवत शुरुआत की गई।
सेवा शिविर में भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन शिवभक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किए गए। भोजन, जलपान और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था संगठन की ओर से की गई। इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन पवन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला महामंत्री विशाल जैन, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित कई व्यापारी नेताओं, भाजपा पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन तरुण मित्तल ने किया। शिविर में विशेष सहयोग भूपेंद्र गोयल, सुनील वर्मा, अनिल सिंघल, शिव कुमार सिंघल, राहुल त्यागी, रमन शर्मा, अभिलक्ष मित्तल, सीमा गोस्वामी, अखिलेश शर्मा आदि का रहा। यह सेवा शिविर शिवभक्तों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। संगठन ने श्रम और सेवा की भावना के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण प्रस्तुत किया।