उत्तराखंड आपदा-लखीमपुर खीरी जिले के 60 मजदूर लापता
उत्तराखंड राज्य में ग्लेशियर फटने के कारण आई भयंकर आपदा के साइड इफेक्ट शाम होते होते नजर आने लगे हैं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी 1 गांव से पावर प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए गए मजदूर लापता है
X
Dilsad Malik7 Feb 2021 6:36 PM IST
लखनऊ। यूपी के लखीमपुर जिले के निघासन गांव के 60 से ज्यादा मजदूर हुए लापता , तपोवन के पावर प्रोजक्ट में काम करने के लिए गए हुए थे , अब परिजनों का नहीं हो पा रहा सम्पर्क , त्रासदी में लापता होने की आशंका जता रहे हे परिजन !!
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पीसी में बताया की अभी 100 से ज्यादा लोग लापता हे , NTPC प्रोजक्ट पूरी तरह तबाह हो चुका हे ! उधर बिजनौर के 22 गाँवो में बाढ़ का खतरा , खेतो पर काम कर रहे लोगो को प्रशासन ने घर भेजा , बिजनौर के गंगा बैराज के कपाटों को भी खोल दिया गया हे , मुज़फ्फरनगर के शुक्रताल में भी नजर रखी जा रही हे !! उत्तराखंड से यूपी तक गंगा नदी किनारे बस्तियों को खाली करा लिया गया हे !! हापुड़ के गढ़ गंगा किनारे लोगो को भी हटा दिया गया हे , नावों को भी हटा दिया हे , टापुओं को खाली करा लिया गया हे !!
Next Story