undefined

MUZAFFARNAGAR---विकल्प जैन ने वार्ड में सफाई कर किया श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम में लोगों को पूर्व सभासद ने किया साफ सफाई के लिए प्रेरित

MUZAFFARNAGAR---विकल्प जैन ने वार्ड में सफाई कर किया श्रमदान
X

मुजफ्फरनगर। स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के दौरान रविवार को पूरे शहर में नगरपालिका परिषद् के द्वारा अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में पालिका के सफाई कर्मचारियों की टीम और लोगों के साथ मिलकर वार्ड संख्या 33 पटेलनगर नई मण्डी में सभासद सीमा जैन और उनके पति पूर्व सभासद विकल्प जैन ने साफ सफाई कराते हुए स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस दौरान पूर्व सभासद ने लोगों को प्रतिदिन अपने आसपास स्वयं भी सफाई कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


केन्द्र सरकार के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके लिए लोगों से सवेरे दस बजे से एक घंटा स्वच्छता श्रमदान के लिए अपील की गयी थी। इसी कड़ी में आज सवेरे दस बजे वार्ड संख्या-33 की सभासद सीमा जैन और उनके पति पूर्व सभासद विकल्प जैन ने वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को भी इसके साथ जोड़ा। नई मण्डी स्थित श्री आदर्श रामलीला भवन पटेलनगर में पालिका के सफाई कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पूर्व सभासद विकल्प जैन और रामलीला कमेटी के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन व अन्य गणमान्य लोगों ने साफ सफाई की। झाड़ू लगाकर उन्होंने स्वच्छता श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। पूर्व सभासद विकल्प जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह अभियान चलाकर महात्मा गांधी के सि(ांतों से लोगों को जोड़ा है। हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपने आसपास कूड़ा या गन्दगी न फैलायें और वातावरण को स्वच्छ करने के लिए सहयोग प्रदान करें। नगरपालिका परिषद् की ओर से लगातार कर्मचारी सफाई कार्य में लगे रहते हैं, लेकिन यदि हम एक जागरुक और सहयोगी नागरकि बनकर सहयोग करें तो शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सफल होंगे।

Next Story