undefined

MUZAFFARNAGAR-साइकिल की टक्कर के बाद जडवड में हिंसक संघर्ष

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल, संघर्ष का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प, पुलिस ने हमले के आरोप में दस लोगों को नामजद कर सात संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

MUZAFFARNAGAR-साइकिल की टक्कर के बाद जडवड में हिंसक संघर्ष
X

मुजफ्फरनगर। तहेरे भाई की बीमारी का हाल पूछने के बाद साइकिल से वापस लौटते समय पीछे से दूसरे साइकिल सवार द्वारा टक्कर मारने के बाद हुई कहासुनी दो वर्गों के लोगों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गई। साइकिल में टक्कर मारने वाले गुर्जर पक्ष आरोपी के परिवार के लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार के साथ घर पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट और हंगामा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। इस संघर्ष में पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दस हमलावर आरोपियों को नामजद करते हुए सात संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

थाना ककरौली क्षेत्र के गांव जडवड निवासी विनोद पुत्र तिलकराम ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 31 मार्च की रात्रि करीब साढ़े सात बजे वो अपने तहेरे भाई नैदान सिंह पुत्र सौराज सिंह निवासी जडवड की बीमारी का हाल जानकर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गांव के ही निवासी डाॅक्टर प्रमोद गुर्जर का भतीजा भी साइकिल पर उसके पीछे आ रहा था। आरोप है कि उसने विनादे की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। विनोद ने टक्कर लगने के बाद बहस करने के कारण उसको डांट फटकार दिया। विनोद ने पुलिस को बताया कि इसके बाद दोनों अपने अपने रास्ते पर चल दिये। विनोद घर पहुंचा भी नहीं था कि इसी दौरान आरोपी लड़का अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर उनके घर में जबरन घुस आया। सभी लोग हाथों में लाठी, डंडे, तलवार और बलकटी आदि धारदार हथियार लिये हुए थे।

आरोप है कि इन हमलावरों ने विनोद की पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर होने पर उसका तहेरा भाई सन्तरपाल पुत्र संगम सिंह घर आया और उसने हमलावरों से परिवार को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच विनोद भी घर पहुंच गया तो उस पर भी हमला कर दिया गया। गाली गलौच करते हुए हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। इस हिंसक संघर्ष में विनोद, संतरपाल और उसके परिवार के कई लोग लहूलुहान होकर घायल हो गये। इस संघर्ष के दौरान किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल से वीडियो बना ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। झगड़े की सूचना पर ककरौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। विनोद की शिकायत के बाद पुलिस ने हमलावर विक्रांत पुत्र मनोज, अंकित फौजी पुत्र जयपाल, रितिक पुत्र सतेन्द्र, जयपाल पुत्र रतिराम, प्रमोद पुत्र जगपाल, अनुज पुत्र जयकार, निरंकार पुत्र रामू, गुड्डू उर्फ राधे गुर्जर पुत्र चम्पत, प्रवीण पुत्र जयकार, शुभम पुत्र मनोज निवासी जडवड के खिलाफ सात संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

दोस्तों संग बाल कटवाकर लौटते युवक को लाठी-डंडों से पीटा

मुजफ्फरनगर। दोस्तों के साथ बाल कटवाकर लौट रहे युवक पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया और उसको लाठी-डंडों से पीटते हुए घायल कर दिया। बीच बचाव में पीड़ित के दोस्त को भी चोट आई हैं। मामले में तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सम्भलहेडा के मौहल्ला महमूदपुर निवासी अजय पुत्र सुक्के सिंह ने थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि वो गांव में मुजस्सिर की दुकान से अपने दो साथियों अंकुर पुत्र राजू और संजय पुत्र महेन्द्र के साथ बाल कटवाकर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही रहने वाले शाहवेज और सलमान पुत्रगण शाबिर तथा आबुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको रोक लिया और गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगे, विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें अजय और उसके दोस्तों संजय व अंकुर को चोट आई हैं।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी ओर ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेडा निवासी पुनीत कुमार पुत्र संजय सैनी ने मीरापुर थाने में तहरीर देकर पार्किंग कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुनीत ने बताया कि 31 मार्च को वो मीरापुर थाना क्षेत्र में माता शीतला देवी मंदिर पर चल रहे वार्षिक उत्सव में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचा था। उसने अपनी बाइक वहां पर प्रवेज नामक युवक द्वारा बनाई गई पार्किंग में खड़ी की और निर्धारित शुल्क जमा कराते हुए पार्किंग की पर्ची प्राप्त कर ली थी। पुनीत का आरोप है कि जब पूजा करने के बाद वापस लौटा तो पार्किंग में उसको उसकी मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस संख्या डीएल95एडी 3832 नहीं मिली। उसने पार्किंग कर्मी प्रवेज को पर्ची दिखाई और बाइक नहीं मिलने की बात कही तो प्रवेज ने अभद्रता करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर पुनीत के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Next Story