undefined

वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ने चरण सिंह के लिए मांगा भारत रत्न

कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ने चरण सिंह के लिए मांगा भारत रत्न
X

मुजफ्फरनगर। वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारी गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चैधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के संयोजक पं. उमादत्त शर्मा और अध्यक्ष चै. देवी सिंह सिम्भालका के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चै. चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग को फिर से दोहराया। इस मामले में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चै. चरण सिंह ने जीवन पर्यन्त देश के गरीबों, शोषितों, दलितों और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई को लड़ा है। उन्होंने किसानों के अधिकार के लिए बड़े काम किये, जिस कारण उनको आज भी किसान मसीहा के रूप में याद किया जाता है।

देश में जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को लागू करवाने में उन्होंने विशेष भूमिका निभाई है। मंच की ओर से कहा गया कि देश के किसानों और गरीबों के साथ ही मजदूर वर्ग की भी करीब दो दशकों से ये मांग रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री चै. चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाये। अराजनैतिक संगठन वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच की ओर से फिर से इस मांग को दोहराया गया। मंच की ओर से कहा गया कि सरकार यह मांग पूरी करती है तो यह किसी व्यक्ति विशेष का सम्मान न होकर देश के किसानों और मजदूरों का सम्मान होगा। इस दौरान मुख्य रूप से उमादत्त शर्मा, देवी सिंह, आनन्द प्रकाश त्यागी, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, यशपाल सिंह, सुन्दर पाल सिंह, मनोज राठी, संजीव मलिक, यशपाल सिंह, जिया लाल शर्मा, संसार सिंह, ओमकार अहलावत, डा. रविन्द्र सिंह पंवार और गजेन्द्र पाल मौजूद रहे।

Next Story