एम.जी. पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि स्वीप प्रोग्राम का मूल उद्देश्य मतदाताओं को मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए शिक्षित और जागरुक करना है
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान के अधिकार विषय पर सुन्दर और आकर्षक रंगोलियां बनाकर मतदान के प्रति सभी को जागरुक करते हुए प्रेरक संदेश दिया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए चलाये जा रहे सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत विद्यालय प्रांगण में मतदाता जागरुकता रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगोली बनाओ गतिविधि में स्कूल की छात्राओं ने अपनी अपनी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में विषय आधारित सुन्दर और आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के अधिकार के प्रति सभी को जागरुक किया। इन रंगोलियों के माध्यम से छात्राओं ने सभी को मतदान दिवस पर अपने मत का सोच समझकर सही उपयोग करने एवं देश के निर्माण का साक्षी बनने हेतु मताधिकार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि स्वीप प्रोग्राम का मूल उद्देश्य मतदाताओं को मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए शिक्षित और जागरुक करना है, ताकि मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के नवनिर्माण में एक मजबूत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली और उनके माध्यम से दिये गये सार्थक संदेश की सराहना करते हुए सभी को अपने घर परिवार और आसपास मतदान के प्रति जनजागरण करने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सोच के साथ देश हित में मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हम अपनी पसंद से किसी के भी पक्ष में वोट दें, लेकिन यह तय कर लें कि मतदान दिवस पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे, क्योंकि देश के भविष्य निर्माण के लिए हर एक मतदाता का वोट महत्वपूर्ण है।