undefined

MUZAFFARNAGAR-मतदाता हुआ तैयार, बुधवार शाम थम जायेगा प्रचार

19 अपै्रल को वोटिंग कराने को जिला प्रशासन ने कसी कमर, जिले की छह सीटें 25 जोन और 169 सेक्टर में बांटी, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीटों पर नया सांसद चुनने को 21.12 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

MUZAFFARNAGAR-मतदाता हुआ तैयार, बुधवार शाम थम जायेगा प्रचार
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव-2024 में वोट के लिए जिला पुलिस प्रशासन के साथ ही अब वोटर भी तैयार हो चुका है। प्रचार के अंतिम समय में सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए ताकत झौंक दी तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी वोटिंग दिवस पर शांति और व्यवस्था बनाने के साथ ही पोलिंग पार्टियों को रवानगी देने को कमर कस ली है। चुनाव के लिए जिले की छह विधानसभा सीटों को 25 जोन और 169 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 19 अपै्रल को मतदान दिवस के लिए जिले में मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय सीटों के प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। इसके लिए जिले में 21.12 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। मुजफ्फरनगर में सांसद चुनने के लिए जिले की चार विधानसभा सीटों के साथ ही मेरठ की सरधना सीट पर मतदान होगा। इन पांच सीटों के लिए 18.16 हजार वोटर अपना वोट डालने की तैयारी कर रहे हैं। जिले में मतदान के लिए 1972 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। इन पर टीमों को 18 अपै्रल को भेजा जायेगा, जबकि बुधवार 17 अपै्रल की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थमने जा रहा है।

जनपद मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्रों में विभाजित हैं। खतौली, मुजफ्फरनगर सदर, चरथावल और बुढ़ाना विधानसभा सीटों के मतदाता जहां मुजफ्फरनगर का सांसद चुनने के लिए वोटिंग करेंगे तो पुरकाजी सुरक्षित और मीरापुर विधानसभा सीटों के वोटर बिजनौर का सांसद चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की तैयारी में हैं। मुजफ्फरनगर जिले की इन छह सीटों पर 21 लाख 12 हजार 751 वोटर पंजीकृत हैं। इनमें 11 लाख 22 हजार 317 पुरुष, 9 लाख 90 हजार 311 महिला और 123 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें से पुरकाजी और बिजनौर के 6 लाख 63 हजार 963 वोटर बिजनौर सीट के लिए वोटिंग करेंगे। पुरकाजी में 334796 वोटर हैं, जिनमें 178157 पुरुष, 156627 महिला 12 थर्ड जैंडर शामिल हैं और मीरापुर में 329167 वोटर हैं, इनमें 173620 पुरुष, 155532 महिला और 15 थर्ड जैंडर वोटर हैं।

मुजफ्फरनगर संसदीय सीट की पांच विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 18 लाख 16 हजार 284 वोटर पंजीकृत हैं। इनमें 968265 पुरुष, 847875 महिला और 109 थर्ड जैंडर वोटर शामिल हैं। सबसे ज्यादा वोटर बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में हैं, यहां तीन लाख 96 हजार 966 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता दो लाख 12 हजार 807 हैं। महिला मतदाता एक लाख 84 हजार 152 हैं। सात थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे कम वोट खतौली विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 31 हजार 34 हैं। इनमें पुरुष मतदाता एक लाख 75 हजार 314 हैं और महिला मतदाता एक लाख 55 हजार 699 हैं। यहां 21 वोट थर्ड जेंडर के हैं। सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं की संख्या से अधिक है। जिला उप निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र की बुढ़ाना विधानसभा में कुल वोटर 396966, चरथावल में 346373, मुजफ्फरनगर सदर में 374415, खतौली में 331034 और मेरठ जनपद की सरधना सीट पर 372155 हैं।

वहीं जनपद में छह विधानसभा सीटों को लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 25 जोन और 169 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मीरापुर और खतौली को संवेदनशील मानते हुए सर्वाधिक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। बताया कि बुढ़ाना और चरथावल विधानसभा को 4-4 जोन में बांटा गया है। बुढ़ाना में 33 और चरथावल में 25 सेक्टर बनाये गये हैं। पुरकाजी में 3 जोन और 24 सेक्टर, मुजफ्फरनगर सदर में 3 जोन और 23 सेक्टर, खतौली में 5 जोन और 31 सेक्टर तथा मीरापुर में 6 जोन और 33 सेक्टर बनाये गये हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 9-9 स्थेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। सभी छह विधानसभा सीटों पर 868 पोलिंग स्टेशनों में 1972 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। 18 अपै्रल को इनके लिए नवीन मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की तैयारी है। 162 शहरी और 706 ग्रामीण पोलिंग बूथों को आॅनलाइन किया जायेगा, जहां से मतदान पर निर्वाचन आयोग सीधी निगरानी कर सकेगा। बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार भी थम जायेगा। इसके लिए प्रत्याशियों ने अंतिम प्रचार के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

पीएम मोदी सहित दो राज्यों के सीएम, तीन पार्टियों के मुखिया और मंत्रियों की उतरी फौज

मुजफ्फरनगर। इस बार का चुनाव बेहद खास होने जा रहा है। भाजपा एक बार फिर मोदी फेस पर चुनाव मैदान में है और मोदी की गारंटी पर वोट मांगे जा रहे हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस के लोग संविधान और लोकतंत्र बचाने के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इस बार बसपा ने भी सियासी अखाड़े में अपने हाथी को नये कलेवर में पेश कर जाट, मुस्लिम, दलित और पिछड़े का सियासी गठजोड़ बनाकर सोशल इंजीनियरिंग को नई बोतल में पुरानी शराब की भांति पेश किया है।

मुजफ्फरनगर संसदीय सीट की बात करें तो यहां पर भाजपा ने अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगाया है। यही कारण है कि इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायाब सैनी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण मंत्री और दलित चेहरा असीम अरूण, एमएलसी शिक्षक दिनेश गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, रालोद अध्यक्ष सांसद जयंत सिंह, बसपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सपा सुप्रीमो पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित अन्य नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं। सीएम योगी तो यहां दो बार आये और तीसरा कार्यक्रम निरस्त हुआ। यह चुनाव रालोद का भाजपा से 15 साल बाद गठबंधन की परीक्षा का भी है।

Next Story