undefined

MUZAFFARNAGAR---ओम पैराडाइज पर जलभराव, लोगों ने लगाया जाम

समस्या का समाधान कराने जनता के बीच पहुंचे मंत्री कपिल देव, अफसरों को मौके पर बुलाकर हड़काया, ओम पैराडाइज से जल निकासी नहीं होने के कारण मुख्य मार्ग पर हो रहा जलभराव, नागरिक परेशान

MUZAFFARNAGAR---ओम पैराडाइज पर जलभराव, लोगों ने लगाया जाम
X

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित पाॅश कालोनी ओम पैराडाइज में निवास कर रहे परिवारों का जीवन दयनीय हो रहा है। कालोनी बसाने वाले प्राइवेट डवलपर ने कालोनी से जल निकासी के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किया। नाला नहीं होने के कारण कालोनी का पूरा पानी सड़क पर बहने से कालोनी के गेट पर ही मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील है, जिसके समाधान पर कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण रविवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कालोनी के निवासियों ने परिवार की महिलाओं के साथ जानसठ रोड पर आकर जाम लगा दिया। महिलाओं ने यहां मानव श्रृंखला बनाई और नारेबाजी शुरू कर दी। जाम और हंगामा होने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी तो मंत्री कपिल देव और जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे लोगों ने उनका भी घेराव कर दिया। मंत्री ने अफसरों को मौके पर बुलाया और जमकर लताड़ लगाई। लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जल निकासी का प्रबंध होगा। बाद में लोगों ने जाम खोल दिया।


जानसठ रोड पर कई बड़ी कालोनियां विकसित हो रही हैं। यहां पर प्राइवेट डवलपर इन कालोनियांे को बना रहे हैं। ऐसे ही यहां पर डवल की गयी ओम पैराडाइज कालोनी में निवास कर रहे परिवारों के लोगों को पाॅश कालोनी होने के बावजूद भी दयनीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है। इस कालोनी में प्राइवेट डवलपर के द्वारा जल निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया। कालोनी का सारा ड्रेनेज सिस्टम मुख्य मार्ग जानसठ रोड पर लाकर छोड़ दिया गया है। उसको मुख्य नाले से नहीं जोड़े जाने के कारण कालोनी की जल निकासी सालों से प्रभावित है। सारा पानी ओम पैराडाइज के मुख्य गेट के सामने सड़क पर ही भरा रहता है। इस कारण यहां पर आवागमन प्रभावित होने के साथ ही कई बार जलभराव से हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन न तो प्रशासन ही जाग पा रहा है और न ही प्राइवेट डवलपर ने समस्या के समाधान के लिए प्रयास किये हैं।


रविवार को इसी समस्या को लेकर ओम पैराडाइज के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और पुरुष एवं महिलाओं ने घरों से निकलकर जानसठ रोड पर डेरा डाल लिया। यहां महिलाओं ने आगे आकर सड़क पर मानव श्रृंखला बनाते हुए यातायात बंद कर दिया। सैंकड़ों लोगों के सड़क पर उतरने के कारण लंबा जाम लग गया। पहले ही इस सड़क का चैडीकरण कार्य चल रहा है। इस कारण यहां एक हिस्से में जलभराव तो दूसरे हिस्से में बनी सड़क से ही यातायात निकाला जा रहा था। वो भी जाम के कारण रुक गया। जाम की सूचना मिली तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उनसे लोगों की झड़प भी हुई। हंगामा बढ़ने पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल व अन्य भाजपा नेताओं के साथ लोगों के बीच पहुंचे तो उनका भी घेराव कर लिया गया। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में मंत्री कपिल देव ने डीएम को फोन कर समस्या के बारे में बताया तो हड़कम्प मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप मौके पर पहुंचे। बाद में लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन, एमडीए से सहायक अभियंता हरिशंकर और अवर अभियंता भी मौके पर पहुंचे। मंत्री ने अफसरों को मौके पर ही हड़काया। उन्होंने लोगों को बताया कि सड़क के चैडीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जल्द ही सड़क किनारे नाला निर्माण कराकर जल निकासी का पर्याप्त प्रबंध किया जायेगा। मंत्री के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने जाम खोल दिया।

...और जाम में फंस गये मंत्री कपिल देव सहित अनेक भाजपा नेता

मुजफ्फरनगर। रविवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल अन्य भाजपा नेताओं के साथ जानसठ रोड स्थित एक विद्यालय में आरएसएस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी बीच उनका काफिला भी ओम पैराडाइज के नागरिकों द्वारा लगाये गये जाम में फंसकर रह गया। जाम लंबा होने के कारण मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र शर्मा, सभासद प्रशांत कुमार, सुनील तायल आदि भाजपा नेता भी यहां पर फंस गये। वो लोगों के बीच पहुंचे तो उनका घेराव कर लिया गया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज ओम पैरेडाइज जानसठ रोड़ पर कालोनी वासियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगाए गए जाम को उनसे बात कर खुलवाया व मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही नाला निर्माण कराकर जल निकासी की स्थाई व्यवस्था की जायेगी।

जल निकासी बनी यक्ष प्रश्न, चार विभागों में तकरार में फंसा समाधान

मुजफ्फरनगर। ओम पैराडाइज के साथ ही जानसठ रोड पर बनी कालोनियों और कामर्शियल बिल्डिंग से जल निकासी एक सक्ष प्रश्न बनकर रह गई है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने करीब आठ साल पहले नाला निर्माण का व्ययानुमान बनाया था, लेकिन यह पत्रावली आगे ही नहीं बढ़ पाई। बताया गया कि चार विभागों के आपसी समन्वय की कमी के कारण काम शुरू ही नहीं हो पा रहा है और बजट भी ज्यादा है।


ओम पैराडाइज का नक्शा प्राधिकरण ने पास किया तो उस दौरान नाला बना हुआ था। जिसके पानी का फ्लो ओम पैराडाइज की ओर था, लेकिन बीच बीच में यह नाला बंद हो गया और इस पुराने नाले में साइफन होने के कारण पानी का फ्लो बदलने में परेशानी खड़ी हो रही है। एमडीए के एई सिविल हरिशंकर ने बताया कि करीब आठ दस साल पहले ओम पैराडाइज के बाहर जल निकासी के लिए नाला निर्माण का प्लान बना था। हालांकि उन्होंने नाला बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की बताते हुए कहा कि फिर भी प्राधिकरण ने जानसठ बाईपास से सुरेन्द्र नगर के मोड तक करीब एक किलोमीटर नाला निर्माण कराने की कार्ययोजना बनाई, लेकिन वन विभाग ने पेड़ों का कटान नहीं किया और लोक निर्माण विभाग ने भी सहयोग नहीं किया। जल निकासी के प्रबंध के लिए जल निगम और बिल्डर्स को भी उन्होंने जिम्मेदार बताते हुए कहा कि विभागीय समन्वय नहीं बनने के कारण यह प्लान धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। अब चैडीकरण के कारण नाला निर्माण लोक निर्माण को कराना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बाहर हैं। उनके आने के बाद मंत्री के आदेशों पर कार्यवाही शुरू करते हुए विभागीय समन्वय बनाने का प्रयास किया जायेगा।

Next Story