undefined

सोमवार को कोरोना पर निकाय चेयरमैनों संग सीएम योगी की वेब वार्ता

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की भी चिंता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार ने अब जनसहयोग को इस अभियान से जोड़ने के लिए कदम आगे बढ़ाये हैं। सरकार ने 4 दिवसीय टीका उत्सव की सफलता के लिए धर्मगुरूओं से वार्ता के बाद अब निकाय चेयरमैनों से वेब वार्ता की तैयारी की है।

सोमवार को कोरोना पर निकाय चेयरमैनों संग सीएम योगी की वेब वार्ता
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े फैसले लेने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मगुरूओं को भी इस सहयोग में लगने के लिए प्रेरित किया है। अब वह सोमवार को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चेयरमैन से वार्ता करने जा रहे हैं। इस वार्ता में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। इसके लिए जनपद के सभी निकायों के चेयरमैनों को जिला प्रशासन ने इस हाईलेवल वीसी के लिए आमंत्रित किया है।

जनपद में कोरोना संक्रमण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। तीन दिनों से लगातार यहां पर सौ से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं सरकार भी चिंतित होकर गंभीर निर्णय ले रही है। अब सरकार ने आम जनमानस के साथ ही जनप्रतिनिधियों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जोड़ने का प्रयास शुरू किया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री सोमवार को निकायों के अध्यक्ष से वेब वार्ता करने जा रहे हैं। इस सम्बंध में वरिष्ठ प्रभारी स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से राज्य में 4 दिन के विशेष कोविड-19 टीका उत्सव अभियान को शुरू किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सेामवार की शाम 5.00 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नगरीय निकायों के अध्यक्षों के साथ वेब वार्ता की जायेगी।


उन्होंने बताया कि इसके लिए जनपद की दोनों नगरपालिका परिषद् खतौली और मुजफ्फरनगर के साथ ही सभी आठ नगर पंचायतों के अध्यक्षों को जिला प्रशासन की ओर से 5 बजे सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएम सेल्वा कुमारी जे. के साथ ही अन्य अफसर भी इस वेब वार्ता में मौजूद रहेंगे। अध्यक्षों को इसके लिए सूचना प्रेषित कर दी गयी है।

Next Story