undefined

बिजली का मीटर लगाने पहुंचे जेई का हुआ विरोध तो गांव वालों को मिली ये सजा

मेरठ जनपद के एक गांव में जेई एक मकान पर बिजली का मीटर लगवाने के लिए पहुंचे थे, घर में महिला अकेली थी, कोई पुरुष नहीं होने के कारण महिला ने मीटर अभी लगवाने से मना कर दिया। विरोध हुआ तो जेई को मीटर लगाये बिना वापस लौटना पड़ा। गांव वालों ने यह काम कर तो दिया, लेकिन उनको इसकी बड़ी सजा भी भुगतनी पड़ी। अब जेई के प्रति ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।

बिजली का मीटर लगाने पहुंचे जेई का हुआ विरोध तो गांव वालों को मिली ये सजा
X

मेरठ। मेरठ जनपद के एक गांव में जेई एक मकान पर बिजली का मीटर लगवाने के लिए पहुंचे थे, घर में महिला अकेली थी, कोई पुरुष नहीं होने के कारण महिला ने मीटर अभी लगवाने से मना कर दिया। विरोध हुआ तो जेई को मीटर लगाये बिना वापस लौटना पड़ा। गांव वालों ने यह काम कर तो दिया, लेकिन उनको इसकी बड़ी सजा भी भुगतनी पड़ी। अब जेई के प्रति ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।

गांव मवाना खुर्द में बिजली मीटर लगाने के विवाद को लेकर निलोहा बिजली घर के जई ने पूरे गांव की बिजली काट दी। 12 घंटे से ज्यादा समय से गांव में बिजली न आने के कारण गांव में रोशनी के साथ पानी और पशुओ के चारे की बड़ी समस्या हो गई है। निलोहा बिजली घर के जई पर यदि कठोर कर्यवाही नहीं होती, तो गांव के लोग आंदोलन करने की चेतवानी दी है।

मामला गुरूवार की दोपहर का है। निलोहा बिजली घर के जई और कुछ कर्मचारी गांव में संदीप के यहाँ बिजली मीटर लगाने के लिए आये थे। मगर घर पर कोई पुरुष न होने कारण संदीप की पत्नी और बच्चो ने कुछ देर बाद आने की लिए कह दिया। इस पर जेई का वहाँ महिला के साथ विवाद हो गया। जेई ने महिला को डराने और धमकाने का भी काम किया ताकि बिजली का मीटर लगा दिया जाये। परिवार का जई पर जबरन घर में घुसने का भी आरोप है। शोरगुल होने पर आस पडौस के लोगों क भी भीड़ वहां पर जमा हो गयी। मोहल्ले वालो ने किसी तरह से विवाद को शांत करा दिया।

महिला के विरोध के बाद मौहल्ले के लोगों के कहने पर जेई मीटर और अपनी टीम को लेकर वापस बिजलीघर पर लौट आये। लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने महिला के साथ हुए विवाद की सजा पूरे गांव को दे डाली और बिजलीघर से गांव निलोहा की विद्युत आपूर्ति को बन्द करा दिया। पहले तो गांव वालों से इसके रूटीन कट समझा और कुछ देर में बिजली आने का ख्याल उनके मन में रहा, लेकिन जब घंटों हो गये तो गांव वाले बिना बिजली के बेचैन होने लगे।

मामला जब ज्यादा लम्बा खिंचा तो कुछ गांव वालों ने इसके लिए बिजलीघर पर फोन किया तो पता चला कि कोई इमरजेंसी कट नहीं है न कोई गडबडी कहीं है। जेई साहब ने अपनी पावर का प्रयोग कर गांव की बिजली गुल करा रखी है। गांव के लोगों में रोष फैल गया। 12 घंटे से ज्यादा समय तक भी बिजली नहीं आने के कारण गांव में लोगों की परेशानी बढ़ गयी। गॉव के लोग और उनके पशु विद्युत आपूर्ति बन्द हो जाने के कारण बिना पानी परेशान हो गये। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की और चेतावनी दी कि जेई को इस बिजलीघर से हटाया नहीं गया तो अंादोलन किया जायेगा।

Next Story